UP News: क्या है निकाय चुनाव में आरक्षित और अनारक्षित सीटो का फॉर्मूला? जानिए अपने क्षेत्र की जानकारी
Uttar Pradesh News: सबसे पहले वार्डों का आरक्षण जारी होगा फिर मेयर और चेयरमैन की सीटों का जल्द ही आरक्षण को अंतिम रूप देकर जारी किया जाना है. जानिये वो फार्मूला जिसके तहत ये आरक्षण लागू होता है.

UP Nagar Nikay Chunav: नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से टिकट की उम्मीद लगाकर बैठने वालों को आरक्षण जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. सबसे पहले वार्डों का आरक्षण जारी होगा फिर मेयर और चेयरमैन की सीटों का जल्द ही आरक्षण को अंतिम रूप देकर जारी किया जाना है. आरक्षण भले ही जारी नहीं हुआ हो, लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर महापौर की कौन सी सीट इस बार किसके लिए आरक्षित होने के आसार हैं और कौन सी अनारक्षित होने वाली है. जानिये वो फार्मूला जिसके तहत ये आरक्षण लागू होता है.
कैसे होता तय होता है?
आरक्षण लागू करने का एक तय फार्मूला है. इसे चक्रानुक्रम फार्मूला कहा जाता है. इस फॉर्मूले के तहत कोई भी सीट सबसे पहले महिला एससी के लिए आरक्षित होती है. इससे अगली बार चरणवार तरीके से एससी के लिए, फिर अगली बार ओबीसी महिला के लिए, फिर ओबीसी, फिर महिला आरक्षित और फिर इसके अगली बार यही अनारक्षित सीट होती है. अब बात राजधानी से ही शुरू करते हैं. लखनऊ नगर निगम में महापौर की सीट 2017 में महिला आरक्षित थी. बीजेपी के टिकट पर संयुक्ता भाटिया चुनाव जीतकर मेयर चुनी गई. चक्रानुक्रम फॉर्मूले को देखें तो इस बार ये सीट अनारक्षित होने की संभावना है.
जानिये अपने क्षेत्र की सीट की जानकारी
शाहजहांपुर की बात करें को यह नया नगर निगम बना है. यहां पहली बार मेयर का चुनाव होना है. अब अगर चक्रानुक्रम फॉर्मूले को देखें तो महापौर की सीट एससी महिला के लिए आरक्षित होने की संभावना है. अब अन्य नगर निगम में महापौर की सीट के संभावित आरक्षण की बात करते हैं. लखनऊ के अलावा कानपुर और गाजियाबाद की सीट अनारक्षित हो सकती है. अयोध्या, अलीगढ़ और झांसी की सीट महिला के खाते में आ सकती है.
आगरा, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद की सीट एससी महिला की हो सकती है. मेरठ की सीट एससी, सहारनपुर और गोरखपुर में महिला, फिरोजाबाद और वाराणसी की ओबीसी और मथुरा की सीट महिला आरक्षित हो सकती है. हालांकि अभी ये सिर्फ संभावना है. सभी को इंतजार है कि आरक्षण जारी हो जिससे सही स्थिति की पता चले.
Source: IOCL
























