UP Election 2022: गोंडा में पुलिस अधीक्षक ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, मतदान को लेकर लोगों से कही ये बात
गोंडा में मतदान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. आज पुलिस अधीक्षक ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च भी किया. यहां जानें पूरी डिटेल.

UP Election 2022: गोंडा में 27 फरवरी को मतदान होना है और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. आज पुलिस अधीक्षक ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों व संवेदनशील मतदान केंद्रों से होते हुए 6 किलोमीटर तक फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निष्पक्ष होकर मतदान करने की भी अपील की. पुलिस अधीक्षक लगातार हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई कर रहे हैं जिससे आगामी 27 फरवरी को सकुशल मतदान प्रक्रिया को निपटाया जा सके. पैरामिलिट्री फोर्स व सिविल पुलिस की संयुक्त फ्लैग मार्च द्वारा अपराधियों में पुलिस का खौफ और आम जनता में पुलिस की विश्वसनीयता पैदा करने की कोशिश की गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के सख्ती के साथ निपटेगी.
पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पैरामिलिट्री फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया. साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.
पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च कर जहां आम जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षा की भावना का एहसास कराया तो वहीं दुकानदारों, राहगीरों, बच्चों व युवाओं, महिलाओं को मास्क व सैनिटाइजर का हरदम प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की. साथ ही यह भी बताया कि मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी. पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. किसी तरह से असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया के आसपास फटकने नहीं दिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित भी किया .
पुलिस अधीक्षक गोंडा ने बताया कि जनपद गोंडा में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में करीब 6 किलोमीटर का पैदल मार्च, रूट गस्त पैरामिलिट्री फोर्स के साथ में किया गया. ऐरिया डोमिनेशन की इस कार्रवाई में पब्लिक को जागरुक करने के साथ-साथ रास्ते में पड़ने वाले जो भी संवेदनशील स्थान थे उनको चेक किया गया. मतदान केन्द्रों को चेक किया गया. यहां यह संदेश भी दिया गया है कि जो मतदान होना है गोंडा में प्रशासन और पुलिस सकुशला से सफल करवाएगी. सभी मतदाता भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें और जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था खराब करने का प्रयास करेगा या चुनाव को गलत ढंग से प्रभावित करने का प्रयास करेगा, उन सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :
Watch: Asaduddin Owaisi की गाड़ी पर गोलीबारी करने वाले 2 गिरफ्तार, CCTV फुटेज में दिखा हमलावर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























