राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भड़के यूपी के दोनों डिप्टी सीएम, कहा- जनता कभी माफ नहीं करेगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए कहे गए शब्दों पर यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ने तीखी टिप्पणी की है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया.
अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने तीखी टिप्पणी की है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य स्व० माताजी के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से की गई बेहद अभद्र टिप्पणी का मैं कड़ा विरोध करता हूं. राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई. यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है. तेजस्वी और राहुल अपने बयानों में देश के महापुरुषों को अपमानित करते रहे हैं. उन्होंने बिहार की जनता को भी नहीं बख्शा.
संभल न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- भाईजान सिंड्रोम देश को खा रहा
केशव प्रसाद मौर्य ने भी घेरा
सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे देश के प्रधानमंत्री की पूज्य स्व० माताजी के प्रति गालियों का इस्तेमाल करा रहे हैं. दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री एवं उनकी स्व० माताजी के लिए इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे फिर से दोहराना भी संभव नहीं है. एक मां का अपमान कराने के लिए देश और बिहार की जनता राहुल और तेजस्वी को कभी माफ नहीं करेगी. यह बेहद शर्मनाक और निर्लजता की सारी हदें पार करने वाला कार्य है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘स्तरहीनता’ ही कांग्रेस और राजद की राजनीति की मुख्य पहचान है. बिहार की धरती पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने राजनीति को सबसे निम्न स्तर पर पहुँचा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को अपने कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित कराना उनकी विकृत मानसिकता और हताशा का परिचायक है. ऐसी गिरी हुई सोच को बिहार और देश की जनता कभी क्षमा नहीं करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















