बिहार सरकार के मंत्री जमा खान बोले- 'CM नीतीश कुमार ने जाति की बात नहीं बल्कि जमात की बात की'
Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा ने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार की जमकर तारीफ की है.

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान आज गाजीपुर में अपने लोगों से मिलने के लिए निजी कार्यक्रम में आए हुए थे इस दौरान उनसे बिहार की राजनीति पर चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि विपक्ष लगातार आरोप प्रत्यारोप लगता रहता है.
बिहार में एनडीए सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार करते हैं उन्होंने जो भी काम किया है वह ऐतिहासिक काम है देश में बिहार एक ऐसा राज्य है जिसे नीतीश कुमार ने संभाल कर कभी जाति की बात नहीं बल्कि जमात की बात की है, वह जाति और धर्म के नाम पर विकास नहीं करते वह पूरी अवाम को अपना परिवार समझ कर विकास करते हैं.
नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में सबका ख्याल रखते हैं और वह मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा सभी का ख्याल करते हैं साल 2005 के बाद नीतीश कुमार ने अपनी सरकार में रोड बिजली के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भरपूर कार्य किया.
वहीं बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान बाइक चोरी का मामला भी सामने आया था जिस पर उन्होंने कहा इस तरह की मामले की हमें कोई जानकारी नहीं है. मैं सिर्फ विकास की बात करता हूं किसी की आलोचना नहीं करता.
तेजस्वी यादव पर गरजे मंत्री
बिहार सरकार के मंत्री तेजस्वी यादव को कहा कि अपने मुंह से मियां मिट्ठू बन जाना अलग बात है मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता बल्कि बताना चाहता हूं आज बिहार का सम्मान जो पूरे देश में बढ़ा है उसके पीछे नीतीश कुमार का पूरा हाथ है. पहले जब हम लोग छात्र राजनीति में रहते थे और लोग बिहार का नाम सुनते थे तो मुंह घुमा लेते थे और अब बिहार का नाम लेते ही सीना चौड़ा हो जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एससीआर की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने को लेकर कहा कि आतंकवाद खत्म हो इसमें क्या बुराई है गलत गलत है. हमारे खिताब में भी आया है कि जो किसी को गलत ढंग से जान लेता है वह गलत है और उसका विरोध होना चाहिए किसी भी और सामाजिक तत्व का जाति और जमाई अलग होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की तस्वीर एक साथ आने पर कहा कि यह सब मुझे नहीं मालूम है यह मीडिया वाले ही जानते हैं. मुझसे जो भी बिहार के बारे में पूछेगा तो पूरी बात बताऊंगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























