बस्ती में लोगों की अनोखी कारतूत, पहले करते है चोरी फिर बुलाते है पुलिस, ऐसे हुआ खुलासा
Basti News: यूपी के बस्ती में चोरी की अफवाहों के बीच चार ऐसे मामले सामने आए हैं जो खुद ही अपना सामान छिपा कर पुलिस को चोरी की सूचना देते हैं. पुलिस ने किया घटनाओं का खुलासा.

यूपी के बस्ती जिले में इन दिनों कोई ऐसा गांव नहीं बचा जहां रात होते ही ग्रामीण रतजगा न कर रहे हो, चोरी की बढ़ रही तथाकथित घटना और संदिग्ध ड्रोन उड़ने की अफवाह ने गांव के लोगों को काफी भयभीत कर दिया है. जिस वजह से पूरे जनपद की पुलिस की रात की नींद और दिन का चैन उड़ा हुआ है.
मगर अब धीरे धीरे माजरा सामने आने लगा है, पुलिस को चोरी की सूचना मिलते ही सक्रिय तो हो ही रही बल्कि कुछ ही घंटे में उसका खुलासा भी कर दे रही है. चोरी की अफवाहों के बीच कुछ लोगों ने अपने ही घर में खुद चोरी कर डाली और पुलिस को सूचना देकर बहती गंगा में हाथ धोने का प्रयास करना चाहा मगर बस्ती पुलिस ने उनकी मनसा फेल कर दी और चोरी की सूचना देने वाले शिकायतकर्ता को ही एक्पोज करते हुए उन्हें कार्यवाही कर उन्हें सबक सिखाया है.
महिला ने खुद जेवर छुपा कर पुलिस को दी सूचना
पहली घटना की सूचना बस्ती के वाल्टर गंज थाना पुलिस को पकड़ी भिखी गांव की एक महिला ने दी, महिला ने बताया कि उसके घर में चोर घुस आए और लाखों के जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी दर कड़ी जोड़ना शुरू किया, तो जानकारी आई जिस महिला ने सूचना दी थी उसी ने अपने ही घर के एक कमरे में जमीन खोद कर एक मिट्टी के बर्तन में जेवरात को छिपा दिया था.
जिसे पुलिस ने महिला की ही निशानदेही बाद में बरामद किया और उसके खिलाफ उल्टा झूठी सूचना देने की कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया, महिला की मनसा थी कि चोरी की अफवाह चल रही है.
ऐसे में वो भी अगर मुकदमा करवा देती है तो पुलिस कही न कही से जेवरात तो बरामद करके उसे दे ही देगी, महिला ने लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने का आरोप लगाया था. मगर वो खुद अपने ही जाल में फंस गई और अब उसे जेल की हवा खानी पड़ रही.
दूसरी घटना पर एक नजर
वही दूसरी सूचना भी वाल्टर गंज थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव से आई, जहां सोनू नाम के एक शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके घर के पीछे दीवार तोड़कर चोर घुसे और अनाज की चोरी कर लिया, पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला सोनू ने खुद ही अपने और अपने बड़े भाई के हिस्से का अनाज बेच कर पैसा वसूल चुका है.
इसके बाद बड़े भाई को अनाज न देना पड़े तो उसने चोरी की अफवाहों के बीच एक प्लान बना लिया और पुलिस को गुमराह कर खुद से की गई चोरी को नया रूप देने की कोशिश की. फिलहाल सोनू से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, अब पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
पुलिस को मिली तीसरे मामले की सूचना
वही तीसरी घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बसौरी गांव से आई, जहां एक महिला यू ट्यूबर ने पुलिस को अपने ही घर में नकदी और आभूषण के चोरी और चोरों द्वारा धमकी देने की सूचना दी, मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वह सूचना भी फर्जी निकली, पुलिस ने जब सख्ती से महिला शिकायतकर्ता से पूछा तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
वहीं महिला ने बताया कि यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए चोरी की फर्जी सूचना दी, कहा इस समय चोरी को लेकर बहुत अफवाह उड़ी है, इसलिए वह भी यू ट्यूब पर चोरी का वीडियो बनाकर डालती जिससे उसके व्यूज बढ़ते, पुलिस ने महिला को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया मगर अल्टीमेटम भी दिया कि अगर अब ऐसी हरकत किया तो कड़ी कार्यवाही होगी.
लगातार चौथी वारदात आई सामने
वही चौथी घटना छावनी थाना क्षेत्र के सरभंगा गांव से आई, जहां एक महिला सुनीता सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर के अंदर से एक झोले में रखे जेवरात गायब है, चोरों ने उनके घर से आभूषण चोरी कर लिए हैं. जिस पर पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन शुरू करने के कुछ ही घंटे में महिला खुद बैकफुट पर आ गई और चोरी हुआ समान का झोला उसके ही घर में मिल गया.
पुलिस ने महिला से माफी नाम लिखवाया और सख्त लहजे में समझाया कि चोरी की अफवाह के बीच ऐसी किसी सूचना पुलिस तक सोच समझ कर पहुंचाए जिससे समाज में अशांति फैले, फर्जी चोरी की अफवाह काफी तेजी से फैल जा रही है, फिलहाल इस महिला को भी पुलिस ने अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया.
ड्रोन चोरों की अफवाह से इलाके में दहशत
जिले में ड्रोन वाले चोर की अफवाह ने न सिर्फ पुलिस के नाक में दम कर रखा है बल्कि ग्रामीणों की भी नींद उड़ी हुई है, ऐसे में इन अफवाहों का लाभ लेने वाले नमूने भी कम नहीं है जो पुलिस को भ्रमित करके असली चोरों को पकड़ने में रोड़ा बन रहे है.
फिलहाल बस्ती पुलिस अब चोरी की सूचनाओं को लेकर बेहद संजीदा है और हर एक घटना पर बारीकी से काम करके उसका घंटों में अनावरण भी कर रही है और लोगों ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करने का अभियान भी चलाया जा रहा है.
Source: IOCL






















