गंगा पर CPCB रिपोर्ट के बाद शिवपाल यादव बोले- 'पोल खुल गई, ये डबल इंफेक्शन सरकार...'
Shivpal Singh Yadav: सपा महासचिव और विधायक शिवपाल यादव ने सीपीसीबी की रिपोर्ट को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा क्या ये डबल इंफकेशन की सरकार है.

Shivpal Singh Yadav: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान गंगा-यमुना में प्रदूषण की सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट आने के बाद सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है. इस रिपोर्ट में गंगा के पानी को प्राथमिक गुणवत्ता के हिसाब से नहाने के योग्य नहीं बताया गया है. जिसके बाद अब सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस रिपोर्ट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है या डबल इंफकेशन की.
शिवपाल यादव ने कहा कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'महा कुंभ में गंगा स्नान से पहले पानी शुद्ध करने के सरकारी दावों की पोल खुल गई! CPCB रिपोर्ट कहती है कि पानी में फ़ीकल बैक्टीरिया तय सीमा से ज़्यादा है. अब भक्त सोच रहे हैं – ये “डबल इंजन सरकार” है या “डबल इंफेक्शन सरकार”?'
CPCB की रिपोर्ट को लेकर योगी सरकार को घेरा
दरअसल सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को गंगा-यमुना के पानी की गुणवत्ता को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज (Prayagraj) में फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ गई है, जिससे नदी में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ गया है. रिपोर्ट के अनुसार, जब से महाकुंभ चल रहा है तब से प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर फेकल कोलीफॉर्म का लेवल नहाने के लिए प्राथमिक जल गुणवत्ता के हिसाब से नहीं है.
इस रिपोर्ट के आने के बाद इस मामले पर आज यूपी विधानसभा में भी हंगामा देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि सपा इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार को सदन में घेर सकती है. वहीं इससे पहले मंगलवार को भी सपा विधायकों ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर भगदड़ में हुई मौतों की संख्या को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. शिवपाल यादव ने तो महाकुंभ में सनातन के नाम पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने तक का आरोप लगा दिया था.
मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ क्या है कासगंज डीएम और सहारनपुर डीएम का कनेक्शन, अधिकारियों से भरा परिवार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























