यूपी में NDA के सहयोगी संजय निषाद का बड़ा फैसला, बजट सत्र से विधानसभा में किया ये बदलाव
Nishad Party News: यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से पहले एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी ने बड़ा फैसला किया है. पार्टी ने यूपी विधानमंडल दल का नेता विधायक रमेश सिंह का बनाया है.

Nishad Party News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल और एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी ने यूपी विधानमंडल दल का नेता बदल दिया है. निषाद पार्टी ने संत कबीर नगर से विधायक अनिल त्रिपाठी को इस पद से हटा दिया है और अब उनकी जगह जौनपुर से पार्टी के विधायक रमेश सिंह को निषाद पार्टी की ओर से विधानमंडल दल का नेता बनाया गया है. पार्टी ने ये बदलाव यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले किया है.
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे की ओर रविवार को एक पत्र जारी किया गया था, जिसके जरिए इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई है. रमेश सिंह निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के करीबी माने जाते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने जौनपुर से समाजवादी पार्टी को चुनाव हराया था. उन्होंने सपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललन को पराजित कर शाहगंज सीट पर भाजपा के गठबंधन के तहत ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
रमेश सिंह बने विधानमंडल दल के नेता
निषाद पार्टी के लिए ये जीत इसलिए भी अहम मानी जाती है क्योंकि इस सीट पर सालो से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा था. ऐसे में सपा के हाथों से ये सीट छीनना बेहद अहम हो जाता है. वहीं अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद रमेश सिंह लखनऊ पहुंच गए हैं जहां वो बजट सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे. इसके साथ ही कार्यमंत्रणा समूह में शामिल होंगे.
वहीं अनिल त्रिपाठी को पद से हटाए जाने के पीछे संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद की हार से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है विधानमंडल का नेता बनने के बाद से उनका कद पार्टी में काफी बढ़ गया था. लोग दबी जुबान में इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि पार्टी प्रवीण निषाद की हार को पचा नहीं पा रही है. वहीं संजय निषाद भी इसके लिए कई बार इशारों में बीजेपी के विभीषणों का जिक्र कर चुके हैं.
सांसद रवि किशन की चुटकी क्यों लेते हैं सीएम योगी? Ravi Kishan बोले- 'वही हमको...'
Source: IOCL





















