होली के त्योहार पर कोरोना वैक्सीन, राफेल के नाम वाली पिचकारी की धूम, डिमांड में मोदी मास्क
होली के त्योहार पर बाजारों की रौनक लौटी है.वहीं, अलग-अलग और दिलचस्प थीम पर बनी पिचकारियां बच्चों को आकर्षिक कर रही हैं. वहीं, मोदी मास्क लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.

प्रयागराज: होली के त्योहार में कुछ ही दिन बचे हैं. बाजार में पिचकारी, रंगों की दुकानें सज गई हैं. लेकिन कोरोना महामारी का दौर अभी चल रहा है. इसका असर बाजार में बिक रहे कई सामानों पर दिख रहा है. प्रयागराज में कई दुकानों पर कोविड-19 महमारी के नाम की पिचकारी मिल रही हैं. यही नहीं, राफेल लड़ाकू विमान के नाम कई तरह के रंग भी बाजार में बिक रहे हैं. इसके अलावा अलीगढ़ में मोदी मास्क की धूम है. इसकी बाजार में काफी डिमांड है.
मोदी मास्क की डिमांड
दुकानदारों का कहना है कि, होली के त्योहार के चलते पिचकारी और रंगों की मांग तो है ही, साथ में मोदी मास्क लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है और इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. दुकानदारों का कहना है कि, कई थीम पर आधारित रंग और पिचकारी बाजार में आई हैं.
Ahead of Holi festival, shopkeepers in Aligarh say there is an increase in demand of PM Modi's plastic face mask & his beard
"People are buying colours & water guns for Holi. But there is a huge demand for PM Modi's face mask & his beard among buyers," said a shopkeeper (25.03) pic.twitter.com/EUtg2bEQ7N — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2021
कोरोना पर सतर्कता जरूरी
त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह है लेकिन कोरोना महामारी का डर अभी भी बरकरार है. संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने पर त्योहार का रंग फीका पड़ सकता है. वहीं, सरकार ने महामारी की रोकथाम के लिये दिशा-नि्र्देश जारी कर दिये हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क का प्रयोग जरूर करें.
ये भी पढ़ें.
मॉडल बनाने का लालच दिया, ऑडिशन के बहाने दो युवतियों से किया रेप, पढ़ें सनसनीखेज वारदात
Source: IOCL
























