महाकुंभ के चलते दोगुना हुए ढाबों के रेट, 250-500 रुपये में परोसी जा रही दाल-चावल की थाली
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के रास्ते में पड़ने वाले ढाबा संचालकों ने खाने के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे यात्रियों का जमकर आर्थिक शोषण हो रहा है. होटल मालिकों ने खाने के दाम दोगुने कर दिए हैं.

Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे यात्रियों कई तरह की दिक्कतों का सामना करके पहुंच रहे हैं. सिर्फ ट्रैफिक और जाम की समस्या ही नहीं श्रद्धालुओं की मुश्किलें तो सैकड़ों किमी दूर से ही शुरू हो रही है. महाकुंभ जाने वाले लोगों का 400 किलोमीटर पहले से ही आर्थिक शोषण शुरू हो जाता है. राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जा रहे यात्री को खाना भी इतना महंगा मिल रहा है कि उनकी हालत खराब हो रही है.
महाकुंभ के रास्ते में पड़ने वाले ढाबा संचालकों ने खाने के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे यात्रियों का जमकर आर्थिक शोषण हो रहा है. फिरोजाबाद से महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने गए यात्रियों ने महाकुंभ से वापसी के बाद बाद अपने अनुभव बताए. एबीपी न्यूज से बात करते हुए यात्रियों ने कहा कि इटावा जनपद की सीमा पार करते ही औरैया से लेकर प्रयागराज तक बने ढाबे और होटल खाने के नाम पर लूट मचानी शुरू कर दी है.
आसमान पर पहुंचे दाल रोटी के दाम
यात्रियों ने बताया कि ढाबों पर फाइबर की प्लेट में दो रोटी थोड़े से चावल थोड़ी सी दाल परोस की कीमत पहले 90-100 रुपये के बीच हुआ करती थी लेकिन अब यही थाली 200 से 250 रुपये के बीच मिल रही है. रोटी की कीमत में इतना उछाल आ गया है कि एक रोटी 10 रुपये की जगह अब 40-50 रुपये तक मिल रही है.
महाकुंभ से लौटे एक यात्री मनीष कुमार ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ प्रयागराज की यात्रा के लिए गए थे उन्होंने कानपुर के पास एक ढाबे पर खाना खाया. परिवार के चार सदस्यों के साथ खाना खाने का बिल लगभग 2000 से ज्यादा का था. चाय की कीमत 10 की जगह 20 से 40 रुपये तक वसूली जा रही है. एक और यात्री राहुल का भी ऐसा ही अनुभव रहा. वो अपने मित्रों के साथ प्रयागराज गए थे उन्होंने औरैया से निकलते ही एक ढाबे पर खाना खाया यहां खाने में गेहूं के आटे की जगह चावल के आटे की रोटियां परोसी जा रही थी और एक रोटी की कीमत 30 से 50 रुपये के बीच थी.

महाकुंभ में महंगाई ने लगाई आग
फिरोजाबाद में टूर-ट्रेवल्स का काम करने वाले विनय कुमार ने कहा कि कि उनकी 5 से 6 गाड़ियां महाकुंभ के लिए रोजाना जा रही हैं लेकिन, इन गाड़ियों पर जाने वाले ड्राइवर का खर्चा तीन गुना से ज्यादा हो गया है. दर्शन पहले ड्राइवर को खर्चे के लिए 300 से 500 दिए जाते थे लेकिन, अब 1500 से 2000 दिए जा रहे हैं क्योंकि प्रयागराज का सफर कई घंटे में तय हो रहा है. ऊपर से हाईवे किनारे बने ढाबे और होटल पर खाने के रेट 2 से 3 गुना बढ़ा दिए गए हैं.
इनपुट- फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























