कानपुर जेल में होली को लेकर खास तैयारी, विशेष पकवान संग मिलेगा कैदियों को उड़ाने को गुलाल
UP News: कानपुर की जेल में बंद कैदियों के लिए इस बार की होली खास होने वाली है. जेल प्रशासन ने होली को लेकर खास प्लान तैयार किया है. जिसमें कैदियों के खाने से लेकर अबीर और गुलाल की व्यवस्था की गई है.

Kanpur News: जहां एक तरफ पूरा देश होली की अलग-अलग तैयारियों को लेकर मशरूफ नजर आ रहा है तो, वहीं दूसरी ओर कानपुर जिला कारागार में भी होली को लेकर जेल प्रशासन और बंदियों ने तैयारी कर रखी है. वैसे तो हर बार जेल में कैदियों के लिए होली की व्यवस्था होती है.
ऐसे में इस बार भी जेल में बंद कैदियों के लिए होली के दिन का प्लान तैयार किया गया है. होली के मौके पर जेल में होलिका जलाने के साथ भोजन के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं. होली के मौके पर हर कोई नए कपड़े पहनता है, पिचकारियां और रंग अबीर का आनंद उठाता है, वहीं जेल में भी बंद कैदियों को खास व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएंगी.
होली को लेकर जेल प्रबंधन ने की खास तैयारियां
कानपुर जेल में बंद पुरुष और महिला बंदियों की संख्या 1950 है. यहां बंद सभी कैदियों का जेल प्रबंधन ने होली को लेकर खास प्लान तैयार कर रखा है. जेल मैनुअल के मुताबिक बंदियों को होली के दिन विशेष पकवान खिलाया जाता है जोकि जेल में ही तैयार कराया जाता है. होली को ध्यान में रखते हुए इस बार होली के मौके पर हलवा, पूड़ी, सब्जी बनाई जाएगी. वहीं जेल प्रबंधन की ओर से इस बार कैदियों को मावे वाली गुजिया भी खाने को मिलेगी. इसके साथ एक दूसरे के साथ होली मनाने के लिए अबीर और गुलाल भी मुहैया कराई जाएगी.
जेल में कैदियों के लिए गुलाल और अबीर की जिम्मेदारी एक स्वयं सेवी संस्था ने ली है, जो जेल में होली के दिन गुलाल लेकर पहुंचेगी. जिनसे वहां बंद कैदी होली का मजा लेंगे, एक दूसरे को रंग लगाएंगे. होली के त्यौहार को जेल में मनाएंगे और अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकेंगे. जेल में बंद कैदियों के लिए अलग से गुजिया की व्यवस्था भी की जाएगी.
जेल अधीक्षक बीडी पांडे ने क्या बोला?
वहीं जेल अधीक्षक बीडी पांडे ने बताया कि हर साल जेल में त्योहारों को लेकर सरकार और जेल मैनुअल के मुताबिक चीजें तय होती हैं और इस बार होली में हलवा, पूड़ी ,सब्जी के साथ गुजिया भी कैदियों को खिलाई जाएगी. उन्हें होली खेलने के लिए गुलाल उपलब्ध कराया जाएगा और जेल के अंदर बनी नांद में ही पानी भर दिया जाएगा और उसमें रंग घुलेगा जिससे जेल के कैदी एक दूसरे को होली के दिन रंग सकेंगे, हर बार जेल में कोई न कोई स्वयं सेवी संस्था कैदियों के लिए कुछ करती है और इस बार भी कुछ संस्थाएं यहां आकर कैदियों के लिए रंग आदि की व्यवस्था करेंगी.
यह भी पढ़ें- Holi 2025: होली पर यूपी में आप नहीं कर सकेंगे ये काम, सख्ती के निर्देश, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























