'बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा होता है', भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले अयोध्या के संत
UP News: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा. मैच को लेकर अयोध्या के संतों ने प्रतिक्रिया दी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. एशिया कप के इस मैच को लेकर लोगों में विरोध भी देखने को मिल रहा है. अब इस मैच पर अयोध्या के संतों ने भी प्रतिक्रिया दी है.
अयोध्या के संतों ने कहा कि, पाकिस्तान एक गीदड़ है और इसे भारत ने हमेशा सबक सिखाया है. पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया था. पाकिस्तान भिखमंगा देश था. आज के मैच भारत पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा देगा. डरपोक और गीदड़ भारत से कभी मुकाबला नहीं कर सकता है.
आज के मैच में भारत की होगी जीत- संत
संत ने आगे कहा कि, आज भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच में भारत की जीत के लिए पूजन-हवन का आयोजन किया गया था. कहा कि, "हमें पूरा विश्वास है कि आज के मैच में भारत की ही जीत होगी." इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को नसीहत भी दी है.
बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा होता है- संत
अयोध्या के एक अन्य संत ने भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच पर कहा कि, आज के मैच मे भारतीय टीम प्रचंड जीत हासिल करेगी. भारत हर समय पाकिस्तान पर हावी पड़ता है. उन्होंने पाकिस्तान को भारत का बेटा बताते हुए कहा कि, हर समय बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा होता है. पाकिस्तान जब जब भारत से टकराया है चूर-चूर हुआ है.
संत ने आगे कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों को रौंदने का काम किया है. आज एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान को रौदेंगे और आज के मैच में भारतीय टीम की ही विजय होगी. आपको बता दें कि आज 14 सितंबर रविवार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























