बमरौली पुलिस चौकी के पास देर रात हंगामा, फरियादी से हेड कांस्टेबल की कहासुनी के बाद हिंसा
Bamrauli Police Station: बमरौली पुलिस चौकी में विवाद हुआ. एक निर्दोष युवक के पकड़ने का आरोप लगा, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

बमरौली पुलिस चौकी के बाहर रविवार देर रात हंगामा मच गया. बताया जा रहा है कि शिकायत लेकर पहुंचे व्यक्ति से ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अशोक उपाध्याय की कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शिकायत करने वाले पक्ष का कहना है कि पुलिस ने उनके घर के एक निर्दोष युवक को मारपीट के मामले में पकड़ लिया, जबकि असली आरोपी खुले घूम रहे हैं. इसी बात को लेकर परिजन, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, चौकी पर विरोध जताने पहुंचे थे.
हेड कांस्टेबल का व्यवहार, थप्पड़ और गाली-गलौज
विवाद बढ़ने पर हेड कांस्टेबल अशोक उपाध्याय आपा खो बैठे. उन्होंने शिकायत करने वाले व्यक्ति को गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मार दिया. जब युवक ने फोन करने की कोशिश की तो दीवान ने उसे धमकाते हुए कहा जो करना है कर लो. इससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया और लोग आक्रोशित हो उठे. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में हेड कांस्टेबल चौकी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो वायरल और कार्रवाई
सुबह होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सिटी डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल अशोक उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया और एसीपी धूमनगंज को जांच सौंप दी. डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने कहा कि “शिकायत करने वालों के साथ अभद्रता या अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी. पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील और संयमित रहना चाहिए.” यह कोई पहली घटना नहीं है जब बमरौली चौकी चर्चा में आई हो.
पुलिस की साख पर सवाल
यह ताजा मामला एक बार फिर पुलिस की साख और कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. वह चौकी, जो लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बनी है, अब विवाद और डर का केंद्र बनती जा रही है.
Source: IOCL



























