Auraiya: प्लाट पर कब्जा करने से रोका तो दबंगों ने लाठी-डंडों से कर दिया हमला, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
UP News: यूपी के औरेया में जमीन पर कब्जा करने आए दबंगो ने एक परिवार पर हमला करते हुए उन पर खूब लाठी डंडे चलाए जिसमें करीब तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

Auraiya News: एक तरफ अवैध कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री सख्त हैं तो वहीं औरेया (Auraiya) में जमीन पर कब्जा करने आए दबंगो ने एक परिवार पर हमला करते हुए उन पर खूब लाठी डंडे चलाए जिसमें करीब तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. बाद में गांव में हो रहे विवाद की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को देख दबंग भाग गए तो वहीं जमीन पर पड़े सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. दो की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल रैफर कर दिया.इसी के साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला औरेया के बेला थाना क्षेत्र के गांव सिरयांवा का है जहां प्लाट पर कब्जा करने से रोकने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर तीन लोगों को मरणासन्न कर दिया,वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल ले गई. गांव सिरयांवा के रहने वाले अनुराग ने बताया कि गांव का ही एक युवक अपने परिजनों के साथ मिलकर मेरे प्लाट पर कब्जा करना चाहता है. दबंग आरोपी अपने साथ बेला और कानपुर के 15 साथियों के साथ प्लाट पर कब्जा करने के लिए आया. जब इस बात का विरोध किया तो दबंग आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे, उसके भाई मुन्नीलाल और भतीजे आकाश को लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
वही जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अनुराग, मुन्नीलाल और आकाश को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया. वहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया. घटना पर डिप्टी एसपी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह के साथ बिधूना कोतवाली प्रभारी जीवाराम ने फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई. इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट की गई है जहां पीड़ित से पुलिस ने मिलकर मामले की जांच में जुटी है. घटना में तहरीर प्राप्त हुई है, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Aligarh News: नई नवेली दुल्हन ने दांतों से काटकर किया पति को घायल, घबराए युवक ने पुलिस से लगाई गुहार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























