ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक के लिए अखिलेश यादव ने बनाई रणनीति, कहा- हम लोग...
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक से पहले बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हम अपने सुझाव सरकार को देंगे.

Operation Sindoor: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि उस बैठक में हम अपनी ओर से सुझाव देंगे.
राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी सर्वदलीय बैठक में अग्निवीरों का मुद्दा उठा सकती है. अखिलेश ने कहा कि सपा ने पहले भी कहा, फिर मैं दोबारा कहता हूं सरकार जो फैसला लेना चाहे, ठोस कदम उठाना चाहे, जहां से आतंक की घटनाएं हो रहीं हैं और जड़ से खत्म करने के लिए जो निर्णय लेना चाहे, पार्टी सरकार के साथ है.
उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रहना पड़ेगा. सजग रहते हुए ही सीमा की सुरक्षा हो सकती है और कोई भी चूक की गुंजाइश नहीं हो सकती है. भारत की सुरक्षा को लेकर कोई चूक, कोई स्वीकार नहीं कर सकता है. हमें अपनी सेना और सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है.उन्हीं की वजह से हम सुरक्षित माहौल में रह पा रहे हैं.
Mock Drill in UP: यूपी के कौन से जिले में किस टाइम बजेगा सायरन? यहां देखें- 17 जिलों की लिस्ट
सर्वदलीय बैठक पर और क्या बोले अखिलेश?
सर्वदलीय बैठक के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि हमारी पार्टी से जो सुझाव होगा, वह हम देंगे. सुझाव हम यहां तक देंगे कि कुछ लोग कहते थे कि यह नए तरीके का दौर है और फौज की जरूरत नहीं पड़ेगी और अग्निवीर व्यवस्था लाए. तो अब वही लोग परंपरागत तरीके क्यों अपना रहे हैं? हम लोग अपने सुझाव, रामगोपाल यादव के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएंगे.
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ब्राह्मणों पर अत्याचार कर रही है. उन्हें हाता नहीं भाता. तिलक नहीं भाता. वो (सीएम योगी आदित्यनाथ) जाने वाले सीएम हैं, इसलिए न्याय नहीं मिल पा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























