आगरा में DRM को लेकर BJP विधायकों का अलग-अलग नजरिया? एक ने की तारीफ तो दूसरे ने सुनाई खरी-खोटी
UP News: आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में उस वक्त लोग असमंजस में पड़ गए जब बीजेपी के दो विधायक डीआरएम को लेकर अलग-अलग मत में नजर आए.

Agra News: आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन सहित आगरा के पांच रेलवे स्टेशन पर विकासकार्य किए गए हैं जिसमें लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशनों पर उपयोग होने वाले संसाधनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. मौका था ईदगाह रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण का. जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर से किया.
इस दौरान आगरा के समस्त जनप्रतिनिधि, केंद्रीय राज्य मंत्री व रेलवे के अधिकारी पहुंचे थे. मंच से जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी लेकिन फतेहपुर सीकरी से बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल ने रेल मंडल आगरा के डीआरएम को खूब खरी-खोटी सुना डाली. वहीं एत्मादपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक धर्मपाल सिंह ने डीआरएम की तारीफ की. एक मंच पर बीजेपी के दो विधायक डीआरएम को लेकर दो मत नजर आए.
विधायक चौधरी बाबूलाल ने सुनाई खरी-खोटी
दरअसल, रेलवे की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें फतेहपुर सीकरी से बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे. विधायक चौधरी बाबूलाल ने रेल मंडल आगरा के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई. विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि ऐसे निकम्मे अधिकारी जब तक आगरा में रहेंगे, तब तक आगरा का विकास कैसे होगा.
चौधरी बाबूलाल ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी जमीनों को अवैध कब्जा को मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं, लेकिन यहां के अधिकारी जमीनों पर खुद ही कब्जा करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कहने में कोई शर्म नहीं है ऐसे अधिकारियों को आगरा से भगाया जाए. सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, आगरा के अन्य जनप्रतिनिधि रेल मंडल आगरा के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल भी खुद मौजूद थे.
बीजेपी एमएलए धर्मपाल सिंह ने की DRM की तारीफ
वहीं एत्मादपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने मंच से खड़े होकर रेल मंडल आगरा के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल की तारीफ की. डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा कि जब भी में डीआरएम साहब के पास गया तो उन्होंने समस्या को सुना काम किया और जहां जरूरत पड़ी तो वहां मेरे साथ भी चले.
विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि माफी चाहता हूं चौधरी साहब आपको क्या गलतफहमी हुई है, मैंने इनसे अच्छा डीआरएम आज तक नहीं देखा. मैं कोई भी विकास योजना उनके पास लेकर गया तो कई जगह ऐसी थी जहां वह मेरे साथ गए. जनता के बीच जाकर निरीक्षण किया और कई समस्याएं ऐसी थी उनका मौके पर ही निराकरण किया. इस दौरान विधायक धर्मपाल सिंह ने धन्यवाद भी व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: ये हैं अश्लील डॉक्टर साहब, गंदे वीडियो बनाकर करते थे कमाई, अब पत्नी ने बता दी कलंक कथा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















