Video: बलिया में धरने पर बैठी महिलाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, इलाके में तनाव, वीडियो वायरल
Ballia Viral Video: उत्तर प्रदेश के बलिया के बासडीह में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, जिसे हटाने पहुंची पुलिस ने महिलाओं पर लाठीचार्ज कर दिया. देखें वायरल वीडियो.

UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बासडीह क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां विद्युत करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और रोड को जाम कर दिया.
धरने पर बैठी महिलाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की. लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान सड़क पर शांतिपूर्वक धरने पर बैठी महिलाओं पर भी लाठियां बरसाई गईं. महिलाओं के साथ पुलिस के इस बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं शांतिपूर्वक विरोध कर रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी नहीं बख्शा. कई महिलाओं को लाठियों से पीटा गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. इस अमानवीय व्यवहार को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
जानें मृतक के परिवार वालों की मांग
मृत युवक के परिवार वालों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से बिजली के तार लटके हुए हैं, जिसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनकी मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और मृतक परिवार को मुआवजा दिया जाए.
वहीं, पुलिस का कहना है कि स्थिति को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया था. लेकिन वायरल वीडियो प्रशासन की इस सफाई पर सवाल खड़े कर रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
Video: कार का दरवाजा खोल, लेटे नज़र आए पुलिसवाले अंकल, हाइवे पर स्टंट का वीडियो वायरल
Source: IOCL























