मुजफ्फरनगर: स्कूल में देरी से आने पर 50 छात्रों को बनाया मुर्गा, शिक्षक बर्खास्त; एक अन्य निलंबित
मुजफ्फरनगर के महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज में देरी से आने पर छात्रों को सजा दी गई है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है।

मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर के मोरना गांव स्थित महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज में देरी से आने पर छात्रों की डंडे से पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है। इस मामले में एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है और एक अन्य को निलंबित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहने पर स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ भी सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि भोपा पुलिस थाने के मोरना गांव स्थित महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज में 20 अगस्त को छात्रों के देर से आने पर बेंत से उनकी पिटाई की गई थी। इतना ही नहीं छात्रों को मुर्गा बनने की सजा भी दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की।
अधिकारी ने बताया कि संजू चौधरी को बर्खास्त और उसके सहयोगी रवि कुमार को निलंबित किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य फूल सिंह की सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई है। जिलाधिकारी जे.सेल्वा कुमारी के मुताबिक 50 बच्चों को स्कूल देर से आने पर सजा दी गई।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















