Rajasthan New CM Announcement Live: क्या मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा फैसला लेगी बीजेपी या वसुंधरा ही बनाएंगी सरकार? राजस्थान को बस 4 बजे तक का इंतजार
BJP Rajasthan New CM Announcement Live: राजस्थान में नए सीएम को लेकर चल रहे कयासों पर आज विराम लग जाएगा. आज यानी मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम को लेकर फैसला होगा.

Background
Rajasthan Chief Minister Name Announcemnt: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे मंथन के बीच आज यानी मंगलवार को प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की होने वाली बैठक में नए सीएम का नाम घोषित किया जाएगा. पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे. दोपहर बाद विधायक दल की बैठक लेंगे और फिर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. इधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय को केसरिया रंग के साथ राजस्थानी थीम पर सजाया गया है.
राजस्थान की जनता पिछले कुछ दिनों से अपने नए सीएम का इंतजार कर रही है. इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी आज विधायकों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में राजनाथ सिंह के साथ अन्य दो ऑब्जर्वर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी. बताया जा रहा है कि सभी विधायकों को जयपुर आने के निर्देश दे दिए गए हैं. बैठक दोपहर लगभग 12 बजे के बाद शुरू होगी, जिसमें सभी विधायकों से वन टू वन बातचीत भी की जा सकती है. इसके बाद दोपहर या शाम तक सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
राजस्थान में पिछले कई दिनों से हलचल मची हुई है कि आखिर सीएम किसे बनाया जाएगा, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. एक ओर जहां वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल जा रहा है. वहीं कई ऐसे नेता भी हैं, जो इस रेस में मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे नेताओं में ओम बिरला, अश्विनी वैष्णव, दीया कुमारी जैसे नाम शामिल हैं. 3 दिसंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी की जीत हुई थी. उसे 199 में से 115 सीटें हासिल हुई हैं, लेकिन पार्टी अब तक मुख्यमंत्री को लेकर फैसला नहीं कर पाई है. पार्टी ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे.
11 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे राजस्थान के पर्यवेक्षक
राजस्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिन नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है वो 11 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी साढ़े 10 बजे अपने घर से रवाना होंगे और विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे. जयपुर पहुंचने के बाद वो लगातार राजस्थान के नेताओं से मुलाकात करेंगे और शाम चार बजे विधायक दल की बैठक में पहुंचेंगे.
विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों का आना अनिवार्य
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने बताया है कि सभी निर्वाचित विधायकों को निर्देश दिया गया है कि विधायक दल की बैठक में उनका आना अनिवार्य है. इसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















