Jodhpur News: नई पेंशन योजना के विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी, रेलवे यूनियन का ये है प्लान
Jodhpur News: न्यू पेंशन योजना नो पेंशन योजना है. योजना के तहत कर्मचारियों को नाम की पेंशन मिलती है. अगले लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं. ये कहना शिव है गोपाल मिश्रा का.

Jodhpur News: नई पेंशन योजना के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है. ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि न्यू पेंशन योजना नो पेंशन योजना है. योजना के तहत कर्मचारियों को नाम मात्र की पेंशन मिलती है. न्यू पेंशन योजना के बारे में सभी रेलवे कर्मचारी चिंतित हैं. अगले लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं. आंदोलन में देशभर के सभी सरकारी कर्मचारी, राज्य कर्मचारी और केंद्रीय कर्मचारी एकजुट होकर हिस्सा लेंगे. उन्होंने न्यू पेंशन योजना की जगह पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की.
रेलवे यूनियन की मांग पुरानी पेंशन लागू करे सरकार
गोपाल मिश्रा ने बताया कि नई पेंशन योजना में सरकार कर्मचारियों के पैसे काटकर उतना ही हिस्सा अपनी जेब से डाल रही है. अब उस रकम का कहां निवेश किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना से लोग बहुत हताश हैं. सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन योजना जल्द लागू करे नहीं तो आंदोलन करेंगे. गोपाल मिश्रा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि आज जोधपुर में एंप्लॉय सेफ्टी की कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Rajasthan में संगठन का पुनर्गठन करेगी AAP, घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने का है प्लान
समाप्त किए गए पदों को दोबारा शुरू करे रेलवे
कार्यशाला में रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को जाना गया. कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर नॉर्दन वेस्टर्न एम्पलॉइज रेलवे यूनियन के सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित किया. गोपाल मिश्रा ने कहा कि रेलवे में हजारों पद खाली पड़े हैं. उन्होंने रेलवे से भर्ती को निकालने की मांग की. मिश्रा ने बताया कि रेलवे को निजी क्षेत्र में देने से उपभोक्ताओं की जेब काटी जा रही है. निजीकरण से उपभोक्ताओं की सेफ्टी पर भी साफ असर देखा जा रहा है. रेलवे से मांग है कि समाप्त किए गए पदों को दोबारा शुरू किया जाए.
Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेफ्टी टैंक में उतरे चार मजदूरों की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























