Jaipur: मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त होने पर एमएल लाठर ने गिनाई प्राथमिकताएं, जानिए क्या कहा?
Jaipur News: गहलोत सरकार में पुलिस महानिदेशक रहे एमएल लाठर अब मुख्य सूचना आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Rajasthan News: पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर (Former DGP ML Lathar) राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त बन गये हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार की शाम राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद एमएल लाठर ने बतौर मुख्य सूचना आयुक्त प्राथमिकताओं को गिनाया. लाठर ने कहा कि सूचना का अधिकार कानून के तहत 400 से ज्यादा मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्य सूचना आयुक्त अधिक से अधिक अपील का निपटारा करना है.
शिकायतों का निपटारा करने के साथ पीड़ितों को इंसाफ दिलाना भी प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार कानून की भावना के अनुरूप काम करने की कोशिश करूंगा. बता दें कि लाठर गहलोत सरकार में पुलिस महानिदेशक बनाये गये थे. रिटायरमेंट के बाद भी गहलोत सरकार लाठर पर मेहरबान रही थी. चुनावी साल में सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति देकर लाठर को बड़ा तोहफा मिला था. 13 जनवरी 2023 को लाठर की नियुक्ति सूचना आयुक्त के पद पर हुई थी.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Governor Kalraj Mishra administered the oath of office to former DGP ML Lathar as Chief Information Commissioner of Rajasthan, today pic.twitter.com/vyOITK7bVo
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 9, 2024
एमएल लाठर बने राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त
अब भजनलाल सरकार ने भी लाठर का कद बढ़ा दिया है. लाठर मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर सवा देंगे. एमएल लाठर उर्फ मोहनलाल लाठर मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उनको राजस्थान कैडर आवंटित हुआ था. एमएल लाठर अशोक गहलोत के विश्वासपात्र अधिकारियों में रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के कई जिलों की कमान संभाली है.
Rajasthan: कोटा में रिटायरमेंट के 8 दिन बाद ही शख्स की रोड एक्सीडेंट में गई जान, मां की भी मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















