Jalore Flood: जालोर में भारी बारिश से नदियां उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा
Jalore Rains: जालोर जिले में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं और गांवों का संपर्क टूट गया है। सुकड़ी, जवाई और खारी नदियाँ खतरे के निशान पर बह रही हैं.

जालोर जिले के आहोर उपखंड सहित पास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र की नदी नाले उफान पर चल रहे हैं, दरअसल अरावली कैचमेंट एरिया मैं तेज बारिश होने से सुकड़ी जवाई और खारी नदी तेज वेग के साथ उफान पर चल रही है. नदी नालों में तेज पानी के बाहर के चलते क्षेत्र के कई रास्ते अवरुद्ध होने के साथ गांवों का संपर्क भी टूट गया है. जिसके चलते आमजन और जनजीवन खासा प्रभावित है.
बता दे की क्षेत्र के कुलथाना गांव के पास सुकड़ी नदी के पुल पर पानी चल रहा है जिससे आहोर जोधपुर मुख्य मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है ऐसे में नदी में तेज बहाव के चलते सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.
वाहनों का आवागमन हो गया है पूरी तरह बंद
वहीं पचावना रपट पर जवाई नदी का पानी तेज वेग के साथ चल रहा है जिससे कई गांव का संपर्क कट गया है और लोगों का और वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. इसी तरह भूति गांव के पास खारी नदी की रपट पर तेज पानी भी तेज़ बहाव के साथ चल रहा है. जिसके चलते इस नदी से लोगों का आवागमन करना मुश्किल हो गया है साथ ही लगातार पानी का बहाव जारी है.
सुरक्षा को लेकर दी गई है चेतावनी
बता दे की आहोर उपखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा बांकली बांध भी ओवरफ्लो चल रहा है हुए बांध की सुरक्षा दीवार के ऊपर से पानी छलक रहा है. इस बांध से पानी निकासी के लिए कोई गेट भी नहीं बने हुए हैं, हालांकि बांध का कैचमेंट एरिया काफी लंबा चौड़ा है, बांध ओवरफ्लो से प्रभावित होने वाले गांव में सुरक्षा को लेकर चेतावनी भी दी गई है.
प्रशासन में क्षेत्र में उफान पर बाहरी नदी नालों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं, आहोर उपखंड अधिकारी सांवरमल रेगर में बताया कि नदी नालो में पानी का बहाव देखते हुए लोगों को पानी के बाहर से दूर रहने और पानी में बहन को नहीं डालने और सहित सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अपील कर चेतावनी दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























