राजस्थान में बारिश पर सियासत, कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरा, BJP ने दिया जवाब
Rajasthan News: कांग्रेस ने बारिश की वजह से हुई तबाही और किसानों के मुद्दों के साथ ही तमाम दूसरे मुद्दों को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की भी बात कही है.

राजस्थान में लगातार हो रही बारिश- जल भराव और बाढ़ के साथ ही किसानों को हो रहे नुकसान पर सियासत तेज हो गई है. सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार से सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर हालात का जायजा लेने और प्राइमरी रिपोर्ट देने को कहा है.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि बड़े पैमाने पर तबाही हो चुकी है. सरकार ने बहुत देर कर दी है अब कोई फायदा नहीं बचा है. कांग्रेस पार्टी ने बारिश की वजह से हुई तबाही और किसानों के मुद्दों के साथ ही तमाम दूसरे मुद्दों को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार के खिलाफ जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की भी बात कही है.
किसानों को लेकर सरकार गंभीर- मंत्री जोगाराम
उधर, राजस्थान के संसदीय कार्य और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों और किसानों को लेकर बेहद गंभीर हैं
प्रभार वाले जिलों में जाएं मंत्री- सीएम भजनलाल
उन्होंने कहा कि विधानसभा तीन दिनों के लिए स्थगित है. इसलिए सीएम ने सभी मंत्रियों को तीन दिनों तक अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर वहां बारिश व बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने को कहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर फौरी कदम उठाए जाने को कहा है. इसके साथ ही प्राइमरी रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा है ताकि जरूरी कदम उठाए जा सकें.
जरूरी कदम उठा रही सरकार- मंत्री जोगाराम
मंत्री जोगाराम पटेल ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर बेवजह सियासत कर रही है. सरकार बेहद संवेदनशील है और सभी जरूरी कदम उठा रही है.
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने बारिश बाढ़ और किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने आज ट्रैक्टर पर सवार होकर और हाथों में फसलें लेकर विधानसभा गेट से लेकर कैंपस तक प्रदर्शन किया था.
सरकार ने कर दी देरी- कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि सरकार ने फैसला लेने में बहुत देर कर दी है. राज्य में पड़े पैमाने पर तबाही हो चुकी है. अब सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए मंत्रियों और विधायकों को क्षेत्र में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा है कि सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों की अनदेखी कर रही है
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में कांग्रेस
ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस बात पर विचार कर रही है कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वरिष्ठ नेताओं और विधायकों से बातचीत के बाद उचित कदम उठाया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























