जयपुर में अब कैब में सफर के दौरान महिलाएं नहीं होंगी असुरक्षित, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
Jaipur News: जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि कैब के अंदर पैनिक बटन भी लगाया गया है ताकि आपात स्थिति में महिलाएं इसका इस्तेमाल करके अपने आपको महफूज कर सकें.

राजधानी जयपुर में महिला अत्याचारों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में महिला सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस ने खास पहल की है. इसके तहत अब कैब गाड़ियों में डैशकैम और पैनिक बटन लगाया जाएगा. वहीं पैनिक बटन को राज कोप ऐप से जोड़ा जाएगा ताकि महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित सफर कर सकें.
शुरुआती स्तर पर 255 कैब गाड़ियों में डैशकैम इंस्टॉल किए जा चुके हैं. वहीं अभी और भी कई गाड़ियों में नये डैशकैम इंस्टॉल किए जाएंगे. अकेली महिला प्राइवेट कैब में सफर करती है महिलाओं को किसी प्रकार का समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जयपुर पुलिस ने इस पहल की शुरुआत की है. विभिन्न सामाजिक संगठन और एनजीओ का इसमें सहयोग लिया जा रहा है.
जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि कैब के अंदर पैनिक बटन भी लगाया गया है ताकि आपात स्थिति में महिलाएं इसका इस्तेमाल करके अपने आपको महफूज कर सकें. पैनिक बटन दबाते ही नजदीकी जयपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी.
अभी 255 कैब में लगे डैशकैम
जयपुर शहर में फिलहाल 255 कैब में डैशकैम इंस्टॉल किया गया है. महिलाएं इन गैजेट्स का उपयोग कर तुरंत पुलिस की मदद ले सकती हैं. पुलिस तत्काल शिकायत मिलने पर पहुंचेगी और बदमाशों पर कार्रवाई भी करेगी.
डीजीपी ने ली थी बैठक
बता दें कि दो दिन पहले पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने जयपुर कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने शहर में महिला अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर ठोस कदम उठाने की बात कही थी. उसी क्रम में अब जयपुर पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिख रही है.
गौरतलब है कि महिलाओं को लेकर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में महिला सुरक्षा को देखते हुए जयपुर पुलिस का ये कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे महिलाएं कैब में सफर के दौरान सुरक्षित महसूस कर सकेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























