विपक्ष को नहीं पच रहा जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, उद्धव गुट के आनंद दुबे बोले- 'पर्दे के पीछे कुछ और चल रहा'
Jagdeep Dhankar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देना संदेहास्पद है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे की खबर ने देश की सियासत में हलचल मचा दी है. हालांकि इस इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों को जिम्मेदार बताया जा रहा है, लेकिन विपक्षी दल इसे संदेह की नजर से देख रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने उपराष्ट्रपति के इस फैसले को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं.
आनंद दुबे ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हम उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ जी के बेहतर स्वास्थ्य की ईमानदारी से प्रार्थना करते हैं. लेकिन जिस तरह मॉनसून सत्र के पहले ही दिन उनका इस्तीफा सामने आया है, वह कई सवाल खड़े करता है. क्या यह सच में सिर्फ स्वास्थ्य कारण है, या फिर पर्दे के पीछे कुछ और चल रहा है?"
दुबे ने आगे कहा कि इतने अहम संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का इस्तीफा किसी भी सत्र के ठीक पहले आना, खासकर तब जब सदन में कई संवेदनशील मुद्दों पर बहस की उम्मीद हो, एक संदेहास्पद परिस्थिति बनाता है. उन्होंने यह भी सवाल किया कि अगर स्वास्थ्य ही कारण था, तो इस्तीफा कुछ दिन पहले या बाद में भी दिया जा सकता था.
उन्होंने कहा कि "उपराष्ट्रपति के नए चुनाव होंगे, जो नए उपराष्ट्रपति होंगे, उनमें समय जाएगा. ये सेशन अभी पूरा चलना है. कौन चेयरपर्सन बनेगा? एक प्रश्नचिन्ह तो खड़ा हो गया ना. पूरा विपक्ष मांग कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर एक चर्चा हो, एक संवाद हो, बहस हो. अब उसके बीच में अचानक इनका इस्तीफा आ गया."
"बिना सलाह और चर्चा के लिया गया फैसला"
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने यह आरोप भी लगाया कि यह निर्णय बिना किसी सलाह या संसदीय चर्चा के लिया गया, जिससे सरकार की पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिह्न लगते हैं. दुबे ने कहा, "देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में इस तरह की गोपनीयता और जल्दबाजी अनुचित है."
गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र आम तौर पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहसों और नीति-निर्धारण का एक महत्वपूर्ण समय होता है. ऐसे समय में देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अचानक इस्तीफा विपक्ष को सरकार पर सियासी हमले करने का मौका दे रहा है.
Source: IOCL





















