Mumbai Rains Live: मुंबई में बारिश का Red Alert! 4 दिन में राज्य में 21 लोगों की मौत, मोनो रेल की जांच के आदेश
Mumbai Rains Live Update: मुंबई में आज भी बारिश से शहर का हाल बुरा है. कई इलाकों में बुरी तरह पानी भरा है और मध्य रेलवे की ट्रेन 10 से 15 मिनट देरी से चल रही हैं.
LIVE

Background
भारी बारिश के बीच मुंबई शहर बिल्कुल रुक सा गया है. सड़कों, पटरियों, पुलों पर जल जमाव है. स्कूल-ऑफिस जाने वालों के लिए यह संभव नहीं कि घरों से बाहर निकल सकें. बीएमसी ने भी लोगों को सलाह दी है कि जितना कम हो सके, उतना कम बाहर निकलें. बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर आएं.
भारी बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और ठाणे स्टेशन के बीच स्थगित की गई उपनगरीय रेल सेवाएं मंगलवार (20 अगस्त) की शाम को करीब आठ घंटे के बाद बहाल कर दी गईं. सीएसएमटी और ठाणे के बीच मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर सेवाएं पूर्वाह्न 11.30 बजे स्थगित कर दी गई थीं, जो शाम 7.28 बजे सीएसएमटी से ट्रेन के रवाना होने के बाद बहाल हो गईं.
मोनो रेल के सभी यात्री सुरक्षित
MMRDA ने जानकारी दी है कि फंसी मोनो रेल में से 782 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. इनमें से कुछ लोगों ने दम घुटने की भी शिकायत की थी. शुरुआती जांच में सामने आया का कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से ट्रेन का कुल वजन 109 मीट्रिक टन तक पहुंच गया, जबकि इसकी डिज़ाइन 104 मीट्रिक टन है.
तय सीमा से ज़्यादा वजन होने की वजह से मैकेनिकल संपर्क टूट गया, जिससे ट्रेन को चलाने के लिए ज़रूरी बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई. यह भीड़ इसलिए बढ़ी क्योंकि मुंबई में भारी बारिश के चलते भारतीय रेलवे की हार्बर लाइन बंद करनी पड़ी. इसी वजह से बड़ी संख्या में यात्री मोनोरेल का रुख करने लगे.
10 घंटे तक फंसी रही बच्चों की स्कूल बस
लगातार बारिश के कारण सोमवार को शहर के स्कूल और कॉलेज आधे दिन की कक्षाओं के बाद बंद कर दिए गए. नगर निकाय ने बताया कि आईएमडी के अत्यधिक भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण ये मंगलवार को भी बंद रहेंगे. माटुंगा थाने के पास सड़क पर जलभराव में एक स्कूल बस फंस गई, जिसमें छह बच्चे, दो महिला कर्मचारी सवार थे. यह बस लगभग एक घंटे तक फंसी रही.
मुंबई शहर की रफ्तार थमी
महानगरपलिका ने बताया कि भारी बारिश के कारण मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सात में से छह झीलें उफान पर हैं. पुलिस के अनुसार, वकोला पुल, हयात जंक्शन और खार सबवे पर जलभराव की सूचना मिली है, जिसके कारण यातायात की गति धीमी हो गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य भर में बारिश और बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए मंत्रालय नियंत्रण कक्ष में एक समीक्षा बैठक बुलाई.
कई जगह 200mm से ज्यादा बारिश
मुंबई के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, जिसमें पूर्वी उपनगरों के विक्रोली में सर्वाधिक 255.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सांताक्रूज वेधशाला ने 238.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि कोलाबा वेधशाला ने 110.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.
सांताक्रूज वेधशाला में पश्चिमी उपनगरों और कोलाबा वेधशाल में दक्षिण मुंबई की मौसम से जुड़ी जानकारी जुटाई जाती है. आईएमडी ने बताया कि विक्रोली में सबसे अधिक 255.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद भायखला में 241 मिलीमीटर, जुहू में 221.5 मिलीमीटर और बांद्रा में 211 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
Mumbai Rains Live: मुंबई की बारिश पर BMC का बयान
ग्रेटर मुंबई (मुंबई शहर और उपनगर) क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से अत्यधिक भारी बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर तो कम समय में ही 350 मिमी से भी ज़्यादा की अभूतपूर्व बारिश हुई है. बारिश के मद्देनजर, BMC के सभी वर्कर्स ने मुस्तैदी से काम किया. अधिकारी, इंजीनियर, पंप ऑपरेटर, स्वास्थ्यकर्मी, आपातकालीन दल, सभी कर्मचारी और श्रमिक मौके पर काम कर रहे थे.
Rekha Gupta Attacked Live: CMO का आधिकारिक बयान
दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, "रेखा गुप्ता पर हुआ कायराना हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर ने इस हमले की तैयारी कम से कम 24 घंटे पहले से ही शुरू कर दी थी. फुटेज में देखा गया है कि हमलावर ने मुख्यमंत्री आवास की रेकी की, वहां का वीडियो बनाया और साजिशन हमला करने का प्रयास किया. यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है और इस संबंध में गहन जांच जारी है."
Source: IOCL





















