ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर यह कंपनी दे रही 6,000 रुपये की छूट, साथ में फ्री मिल रहे कई OTT, देखें डिटेल
BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने फाइबर रूबी OTT प्लान का ऐलान किया है. 1Gbps स्पीड वाले इस प्लान की असली लागत 4,799 रुपये है.
अगर आप हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की योजना बना रहे हैं तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी अपने 1Gbps स्पीड वाले प्लान पर 6,000 रुपये की छूट दे रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाया गया यह प्लान सीमित समय तक उपलब्ध है. ऐसे में आप अगर आप अपने घर, ऑफिस या किसी दूसरी जगह के लिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यह प्लान आपके काम आ सकता है.
ऐसे मिलेगा डिस्काउंट का फायदा
BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने फाइबर रूबी OTT प्लान का ऐलान किया है. 1Gbps स्पीड वाले इस प्लान की असली लागत 4,799 रुपये है. इसमें कुल 9500 GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. फिलहाल इस प्लान पर ऑफर के तहत शुरुआती छह महीनों तक हर महीने 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में हर महीने यह प्लान 3,799 रुपये का पड़ेगा. ऐसे में देखें तो ग्राहक छह महीने में इस प्लान पर 6,000 रुपये बचा सकते हैं.
प्लान के साथ मिल रहे ये OTT
इस प्लान में जियोहॉटस्टार, लायंसगेट, शेमारू, हंगामा, सोनीलिव, एपिकऑन समेत कुल 23 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. साथ ही इसमें फिक्स्ड कनेक्शन से देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा लिया जा सकता है. यह प्लान एक महीने, छह महीनों और 12 महीनों के लिए लिया जा सकता है. विशेष ऑफर के तहत नए कनेक्शन पर शुरुआती छह महीनों तक छूट मिल रही है. यह ऑफर 13 सितंबर तक वैलिड है.
एयरटेल का 3,999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL के इस प्लान की प्राइस रेंज में एयरटेल का 3,999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान आता है. इसमें 1Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, इस प्लान में कई टीवी चैनल फ्री मिलते हैं और ग्राहक लोकल और STD नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं.
Source: IOCL






















