Ratlam में शिवलिंग पर पैर रखकर रील बनाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
Ratlam Crime: रतलाम में एक कुख्यात बदमाश ने शिवलिंग पर पैर रखकर रील बनाकर उसे वायरल कर दिया. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक कुख्यात बदमाश ने शिवलिंग पर पैर रखकर रील बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने स्टेशन रोड थाने में इसकी शिकायत की. लोगों की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवलिंग पर पैर रखकर एक गुंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद मामले की शिकायत लोगों के माध्यम से पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी की पहचान कर ली.
आरोपी से थाने में कड़ी पूछताछ
पुलिस के मुताबिक स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रहा बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले रतलाम के माणक चौक और स्टेशन रोड थाने में दर्ज हैं. आरोपी कुछ ही दिनों पहले जेल से छुट कर आया है. उसके खिलाफ वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से थाने में कड़ी पूछताछ की जा रही है.
धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज
पुलिस ने कुख्यात बदमाश के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी करने की बात कही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से लोगों का आक्रोश शांत हुआ है. हालांकि इधर पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: सिरोही में 23 केंद्रों पर 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट देंगे एग्जाम, SP ने तैयारियों का लिया जायजा
Source: IOCL






















