MP Politics: 'भारत जोड़ो यात्रा नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्रा होनी चाहिए', बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का तंज
Jablpur News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को फिलहाल कांग्रेस को जोड़ने की जरूरत है.

Kailash Vijayvargiya on Bharat Jodo Yatra: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिलहाल कांग्रेस को जोड़ने की जरूरत है. जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा दरअसल कांग्रेस जोड़ो यात्रा होनी चाहिए. इस समय राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता भी अब पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं, लिहाजा कांग्रेस को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए.
कमलनाथ के बयान पर भी किया पलटवार
इसके साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ के एक बयान पर भी विजयवर्गीय ने तंज कसा. कमलनाथ द्वारा कांग्रेस छोड़कर जा रहे पार्टी के नेताओं पर दिए गए बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि अगर कमलनाथ ऐसा सोचते हैं तो उन्हें निश्चित तौर पर बहुत सारी गाड़ियां खरीद लेनी चाहिए. क्योंकि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता बीजेपी में आने की तैयारी कर रहे हैं. भोपाल में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि जो कांग्रेस छोड़कर जा रहा है,वो चला जाए बल्कि उन्हें बता दें वो खुद छोड़कर आएंगे.
कमलनाथ को लेकर कही ये बातें
इसके साथ ही कमलनाथ द्वारा श्योपुर में कुपोषण वाले बयान पर विजयवर्गीय ने नाराजगी जाहिर की. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ जैसे नेता अगर ऐसा बयान देते हैं तो यह बेहद चिंताजनक बात है. कमलनाथ वहां जाकर देखें कि चीता आने से लोग कितने खुश है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय झोतेश्वर में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसके बाद अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात की.
MP: सिंगरौली में खेत में पहुंचा पांच फीट लंबा मगरमच्छ, 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने पकड़ा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























