डिप्टी CM की फोटो लगी एंबुलेंस से तस्करी कर महाराष्ट्र ले जा रहे थे मादक पदार्थ, दो आरोपी गिरफ्तार
Ratlam News: रतलाम पुलिस ने बताया आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी एम्बुलेंस महाराष्ट्र के निजी अस्पताल में अटैच है. वे पहले भी दो-तीन बार एंबुलेंस से डोडाचूरा की तस्करी कर चुके हैं.

Madhya Pradesh News: एंबुलेंस का उपयोग मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए होता है, लेकिन अब मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के निशाने पर भी आ गई है. मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने एंबुलेंस से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह एंबुलेंस एक निजी अस्पताल में लगी हुई है. इस एंबुलेंस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सहित कई नेताओं के फोटो भी लगे थे.
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार और परिवहन के खिलाफ मुखबिरों को सक्रिय कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत मुखबीर से सूचना मिली कि एक फोर्स कंपनी की एंबुलेंस गाड़ी नंबर MH06BW5365 से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (डोडाचूरा) से भरे बोरे लेकर मंदसौर-जावरा से रतलाम, बदनावर होते हुए महाराष्ट्र की तरफ जाने वाले हैं.
इसके बाद सेजावता फन्टा फोरलेन रोड पर नाकाबंदी की गई. वहीं जैसे ही जावरा से फोर्स कंपनी की एंबुलेंस आते दिखी तो उसे घेराबंदी कर रोका गया. एंबुलेंस के अंदर दो व्यक्ति बैठे थे और उसमें काले रंग के प्लास्टिक के बोरे भरे हुए थे. इसके बाद पूछताछ पर एंबुलेंस चालक और उसके साथी ने अपना नाम रणजीत पिता गंगाराम मोडके, रूपेश माने पिता लक्ष्मण माने निवासी तला जिला रायगढ महाराष्ट्र बताया.
17 लाख का डोडाचूरा बरामद
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के अंदर से 42 प्लास्टिक के बोरे भरे हुए मिले. इन बोरों में डोडाचूरा भरा हुआ था, जिसका वजन आठ क्विटल 39 किलो 850 ग्राम था. इसकी कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी एम्बुलेंस महाराष्ट्र के निजी अस्पताल में अटैच है.
वे पहले भी दो-तीन बार एंबुलेंस से डोडाचूरा की तस्करी कर चुके हैं. उनका कहना है कि एंबुलेंस को पुलिस रोकती नहीं है, इसी का फायदा उठाकर दोनों आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे. एंबुलेंस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार और शरद पवार का फोटो लगा हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















