Khargone News: जेई और लाइनमैन को किसान से रिश्वत लेना पड़ा महंगा, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
Madhya Pradesh News: जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन ने किसान को खेत में बिजली कनेक्शन देने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की थी.

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के खरगोन में शिवना में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन को 22 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. जूनियर इंजीनियर और लाइनमैंन ने किसान को खेत में बिजली कनेक्शन देने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की थी. लोकायुक्त टीम ने पहले लाइनमैन को फिर जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
प्रदेश सरकार की कोरोना काल में बिजली बिल माफी की योजना
बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना काल के बिजली बिल माफी का आयोजन होना है. जिसमें कृषि मंत्री और प्रभारी मंत्री कमल पटेल, खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल, खण्डवा से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल शामिल होंगे. वहीं आयोजन के 18 घंटे पहले बिजली विभाग के ही जेई और लाइनमैन को किसान से बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ लिया. खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या तहसील क्षेत्र के मिटावल निवासी महेश विश्वकर्मा ने शिवना बिजली ऑफिस में अपने क्षेत्र में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था.
यह भी पढ़ें: MP Weather Report: एमपी में 20 से ज्यादा जिले लू की चपेट में, रात में भी गर्मी ने किया बेचैन, इतना पहुंच गया पारा
लाइनमैन किसान से 22 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा
कनेक्शन के एवज में ग्राम शिवना बिजली कंपनी कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर श्याम सोने और लाइनमैन पद्म भूषण तिवारी किसान से 40 हजार रिश्वत मांग रहे थे. इंदौर लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया आवेदक महेश ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत आवेदन पत्र दिया था. लोकायुक्त ने 6 अप्रैल 2022 को ट्रैप दल गठित कर लाइनमैन पद्म भूषण तिवारी को आवेदक से 22 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा लिया. श्याम सोने जेई और पद्म भूषण तिवारी लाइनमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तथा धारा 120बी के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Satna News: सतना में बिना स्ट्रा-रीपर के हार्वेस्टर से फसल कटाई पर रोक, कलेक्टर ने आदेश में कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















