छिंदवाड़ा: लावारिस पड़ी मिठाई खाने के बाद 3 लोगों की मौत, बुजुर्ग के बाद 24 साल की खुशबू ने तोड़ा दम
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में लावारिस थैले में मिली पंजाबी पिन्नी खाने से 3 लोगों की मौत हो गई. दो महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस और फूड विभाग मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं.

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में लावारिस थैले में मिली मिठाई ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. संदिग्ध ‘पंजाबी पिन्नी’ खाने से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो महिलाएं अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं. पुलिस और प्रशासन इस रहस्यमयी मामले की गहराई से जांच में जुटे हैं.
इस घटना में हाल ही में 24 वर्षीय खुशबू कथूरिया की मौत हुई, जिनका नागपुर में इलाज चल रहा था. इससे पहले मंगलवार को उनके दादा सुंदरलाल कथूरिया (72) और 11 जनवरी को पीएचई विभाग के चौकीदार दसरू यदुवंशी (53) की भी जान जा चुकी है. तीन-तीन मौतों से कथूरिया परिवार सदमे में है और पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है.
लावारिस थैला बना काल
पूरा मामला 9 जनवरी से जुड़ा है. पीएचई कार्यालय के पास एक लावारिस थैला मिला था, जिसमें मिठाई, नमकीन और कुछ सब्जियां रखी थीं. लोगों ने इसे प्रसाद समझकर खा लिया. किसी को अंदाजा नहीं था कि यही मिठाई जानलेवा साबित होगी. थैले में रखी मिठाई बाद में ‘पंजाबी पिन्नी’ पाई गई.
मिठाई को लेकर रहस्य गहराया
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जांच में सामने आया है कि यह पंजाबी पिन्नी स्थानीय बाजारों में आम तौर पर नहीं मिलती. दुकानदारों का कहना है कि छिंदवाड़ा में इसकी मांग भी नहीं है.
मिठाई की पैकेजिंग अच्छी क्वालिटी की थी, लेकिन डिब्बे पर किसी दुकान या निर्माता का नाम नहीं लिखा था. बाजार में इसकी कीमत करीब 700 से 800 रुपये प्रति किलो बताई जा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह मिठाई आखिर आई कहां से.
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय मुखबिरों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति हाथ ठेले पर थैला टांगकर घूमता देखा गया था. उसी की तलाश की जा रही है.
फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल दो महिलाएं, संतोषी बाई (45) और पूजा (19), जुन्नारदेव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं. पुलिस ने मिठाई के अवशेष और मृतकों के बिसरा को जबलपुर फॉरेंसिक लैब भेज दिया है.
थाना प्रभारी राकेश बघेल का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मिठाई खराब थी या उसमें जानबूझकर जहर मिलाया गया था. तब तक पूरा इलाका जवाबों का इंतजार कर रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























