Chhatarpur News: छतरपुर में तैनात थाना प्रभारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, नौकर को फोन कर दी थी ये जानकारी
Chhatarpur TI Suicide: कोतवाली के TI अरविंद कुजूर ने अपने सरकारी निवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुरुवार (6 मार्च) एक दर्दनाक घटना घटी है. सिटी कोतवाली में तैनात थाना प्रभारी (TI) अरविंद कुजूर ने अपने सरकारी निवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र के पेप्टेक टाउन के मकान नंबर 11 में घटी. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर एसपी अगम जैन, विधायक ललिता यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. DIG ललित शाक्यवार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या से पहले TI कुजूर ने अपने नौकर को फोन कर इस बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर सर्विस पिस्टल से गोली मार ली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच शुरू
DIG ललित शाक्यवार ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से देखने पर पता चला कि उन्होंने खुद को गोली मार ली है. पुलिस ने तुरंत दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद घटना स्थल की वीडियोग्राफी करवाई गई और जांच शुरू कर दी गई है.
परिवार को दी गई सूचना, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीआई कुजूर सरकारी आवास में अकेले रह रहे थे. घटना की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है, और वे जल्द ही छतरपुर पहुंचेंगे. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए भेजी गई है. पुलिस ने TI कुजूर का मोबाइल जब्त कर लिया है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी.
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश: बैतूल की कोयला खदान में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा, कई मजदूर दबे, 3 की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























