Asad Ahmad Encounter: यूपी के असद एनकाउंटर की गूंज एमपी की राजनीति में भी ! चुनाव में किसे मिलेगा फायदा ?
MP News: उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. यूपी से सटे एमपी में भी बीजेपी की सरकार है और माना जा रहा है इसका असर वहां की राजनीति पर भी पड़ेगा.

Atiq Ahmed NEWS: उत्तर प्रदेश में चल रहे माफिया के खिलाफ अभियान और एनकाउंटर का असर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति पर भी छा रहा है. यह बात अलग है कि चुनाव में बीजेपी (BJP) को उत्तर प्रदेश की रणनीति का कितना फायदा मिलेगा, कहना मुश्किल होगा लेकिन योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के माफिया के खिलाफ अभियान से बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता खुश हैं.
उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर योगी सरकार एक्शन मोड में है. माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद मध्य प्रदेश के बीजेपी के नेता काफी खुश हैं. मध्य प्रदेश में इस साल इलेक्शन है. उत्तर प्रदेश की सीमाएं भी मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है. आमतौर पर कहा जाता है कि यदि कोई भी सरकार अच्छा अभियान चलाती है तो इसका फायदा सत्तारूढ़ पार्टी को मिलता है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. पूर्व में विकास दुबे एनकाउंटर की राजनीति भी मध्य प्रदेश से जुड़ गई थी. एक बार फिर अतीक अहमद के माफिया राज को खत्म करने का अभियान का भी मध्य प्रदेश की राजनीति पर असर पड़ रहा है. गौरतलब है कि अतीक अहमद की गैंग में मध्य प्रदेश का उस्मान भी शामिल था, जिसका योगी सरकार ने एनकाउंटर कर दिया है.
कांग्रेस के बड़े नेताओं ने साध रखी है चुप्पी
आमतौर पर बीजेपी की रणनीति और सरकार द्वारा किए जा रहे फैसलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कई ऐसे मामलों में निशाना साध चुके हैं जिसे लेकर कांग्रेस को भी किनारा करना पड़ा था. हालांकि लगातार मीडिया के सामने बीजेपी पर निशाना साधा रहे दिग्विजय सिंह ने एनकाउंटर और माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर चुप्पी साध रखी है. उनके अलावा कांग्रेस का कोई भी नेता एनकाउंटर को लेकर सवाल नहीं उठा रहा है. उन्हें इस बात का पता है कि माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से जनता खुश है. ऐसे मामलों में बयान देना पूरी पार्टी को भारी पड़ सकता है. हालांकि मध्यप्रदेश में इस बार चुनाव लड़ने जा रही एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी एनकाउंटर को लेकर जरूर बयान दे रहे हैं.
योगी के माफिया राज के खिलाफ अभियान का होगा असर
एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुताबिक मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकार हमेशा से माफिया के खिलाफ अभियान चलाती आई है. उत्तर प्रदेश के बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से ही गिरफ्तार किया गया था. उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2018 के चुनाव में भी प्रचार करने आए थे. इस बार भी वे बीजेपी का प्रचार करने आएंगे. मध्य प्रदेश के चुनाव राजनीति पर यूपी में चल रहे अभियान का खासा असर देखने को मिलेगा.
ये भी पढे़ं-
Source: IOCL





















