पहलगाम हमले के खिलाफ शिवसेना का जम्मू में विरोध प्रदर्शन, सैन्य कार्रवाई की मांग की
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शिवसेना ने जम्मू में प्रदर्शन किया और इस हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने की मांग की.

Protest In Jammu Against Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शिवसेना ने जम्मू में प्रदर्शन किया और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पाकिस्तान का झंडा भी जलाया. इस हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए शिवसेना ने यह भी मांग की कि किसी पूर्व उच्च सैना अधिकारी को प्रदेश का उपराज्यपाल बनाया जाए.
शिवसेना ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के पूरी तरह सफाए और पाकिस्तान में बैठे इसके सरगनाओं पर सख्त सैन्य कार्रवाई की मांग की. साथ ही कहा कि भारत में हिंदुओं का नरसंहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
साहनी ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
जम्मू में शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिव सैनिकों ने जम्मू-बाडी ब्राह्मणा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहलगाम के बैसरन घाटी में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर धर्म पूछ कर किए गए कायराना व नापाक आतंकवादी हमले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन 'टी आर एफ' व पाकिस्तान का पुतला जलाया.
साहनी ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के सरगनाओं पर कड़ी सैन्य कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि यह हमला पुलवामा हमले और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला है. मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई. साहनी ने स्पष्ट किया कि हिंदुओं के इस नरसंहार को केवल समीक्षा बैठकों और दौरों तक सीमित नहीं रखा जा सकता. साहनी ने खुफिया तंत्र की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जा रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से इज़राइल की नीति से सीख लेते हुए पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के सरगनाओं को निशाना बनाकर उनका सफाया करने की मांग की. साहनी ने यह भी कहा कि इस हमले का उद्देश्य देश में दहशत फैलाना और हिंदुओं की वार्षिक अमरनाथ यात्रा को बाधित करना था.
गृह मंत्री पर साधा निशाना
शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख मनीष साहनी ने पार्टी सांसद और मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राऊत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री के अधीन है, और जम्मू क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाओं व पहलगाम में हुए नरसंहार ने उनकी विफलता को उजागर कर दिया है. साथ ही, साहनी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को भी जिम्मेदार ठहराते हुए, इस पद पर किसी पूर्व वरिष्ठ सैन्य या पुलिस अधिकारी को नियुक्त करने की मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























