राज्यसभा चुनाव: किसे वोट देगी PDP? महबूबा मुफ्ती ने कर दिया बड़ा ऐलान
Rajya Sabha Election: महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी का समर्थन मांगा था.

राजनीतिक मतभेदों के बावजूद पीडीपी अपने कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एनसी को राज्यसभा में वोट देगी. पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने इसका ऐलान कर दिया. जम्मू-कश्मीर से चार राज्यसभा की सीटों पर शुक्रवार (24 अक्टूबर) को चुनाव होने हैं. गुरुवार (23 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें फारूक अब्दुल्ला का फोन आया था. उन्होंने समर्थन मांगा था. पीडीपी चीफ ने कहा कि हम चाहते हैं कि फासिस्ट और कम्यूलन फोर्स को किसी भी तरह से रोकना है.
पीडीपी ने वोट के लिए रखी ये शर्त
महबूबा मुफ्ती ने साफ किया कि उन्होंने शर्तों के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट करने का फैसला किया है. शर्त है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी पार्टी के लैंड रेगुलराइजेशन बिल का विधानसभा में समर्थन करे. इसमें आदिवासियों और होटल्स का जिक्र है. पीडीपी चीफ ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला इसको लेकर राजी हो गए हैं इसलिए हमने वोट देने का फैसला किया है.
लैंड रेगुलराइजेशन का बिल
पीडीपी चीफ ने कहा कि लैंड रेगुलराइजेशन का बिल बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बुलडोजर की कार्रवाई देखी गई. यहां भी काफी जगहों पर बुलडोजर चले. सरकारी लैंड पर जिन गरीब लोगों ने घर बनाया हुआ है उनके सिर के ऊपर 2019 के बाद से ही तलवार लटक रही है. हम चाहते थे कि ये तलवार हट जाए.
इसके आगे उन्होंने कहा कि 370 का असली मुद्दा यही है कि जम्मू-कश्मीर की जमीन को बचाया जाए. गरीब लोगों के पास जो मकान है उसको रेगुलराइज किया जाना चाहिए. इसको लेकर हम बिल लेकर आए थे. हमने फारूक अब्दुल्ला से कहा कि हमारे बिल पास कराइए क्योंकि आपके पास बहुमत है. स्पीकर भी आपका है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमें भरोसा दिया है. पीडीपी का मकसद जम्मू-कश्मीर की हिफाजत करना है.
डेली वेजेज का बिल
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दूसरा हमारा बिल डेली वेजेज का है. कई डिमार्टमेंट में गरीब लोग मामूली रकम पर काम करते हैं. कई लोगों को सैलरी नहीं मिलती है. इन दो बिल को लेकर हम नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भरोसा कर रहे हैं.
Source: IOCL























