श्रीनगर: रेड में घरों से मिली आपत्तिजनक सामग्री, सीमा पार 'आकाओं' के इशारे पर रच रहे थे साजिश
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्थानीय लोगों और विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें और भ्रामक जानकारी अपलोड ना करें.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार सुबह श्रीनगर (Srinagar) के बटमालू (Batamaloo) और एचएमटी इलाकों में दो जगहों पर छापेमारी (Raid) की. यह छापेमारी सीमा पार के आकाओं के इशारे पर जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने, गैरकानूनी गतिविधियां करने और ऑनलाइन प्रचार से संबंधित मामले में की गई है.
पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि उसने श्रीनगर में पुलिस स्टेशन शेरगढ़ी में दर्ज एफआईआर संख्या 65/2024 की धारा 13 यूए(पी) अधिनियम की जांच को आगे बढ़ाय़ा है. इस क्रम में श्रीनगर शहर के बटमालू और एचएमटी इलाकों में विभिन्न जगहों पर तलाशी ली गई है. जिला पुलिस श्रीनगर ने एनआईए कोर्ट से तलाशी वारंट हासिल करने के बाद ओवैस रियाज डार (निवासी बोनपोरा बटमालू) और साहिल अहमद भट (निवासी एचएमटी, जैनाकोट) के घरों में तलाशी ली.
तलाशी में मिले आपत्तिजनक सामान
तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पहचाने गए संदिग्धों के घरों में आने वाले दिनों में और भी तलाशी ली जाएगी. ये देशविरोधी प्रचार में शामिल थे. पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि कुछ व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल जांच चल रही है.
पुलिस ने बताया कि ये सीमा पार मौजूद लोगों के इशारे पर आपराधिक साजिश रचने, लोगों को गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों के लिए उकसाने, तोड़-मरोड़ कर झूठी जानकारी प्रसारित करने और मनगढ़ंत एवं दुर्भावनापूर्ण कहानी गढ़ने के अभियान में शामिल पाए गए हैं.
पुलिस ने आम नागरिकों से की यह अपील
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय जिम्मेदारी का पालन करें और भड़काऊ सामग्री को साझा या अपलोड करने से बचें. लोगों को ऐसे प्रोपेगेंडा से बचने के लिए कहा गया है जो झूठी कहानियों को बढ़ावा देती है. ये झूठी कहानियां विशेषकर युवाओं को आतंकवादी कृत्यों को करने के लिए गुमराह करती हैं.
ये भी पढ़ें - पुलवामा में करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं को किया गया नष्ट, गांजा, चरस, हीरोईन सब स्वाहा
Source: IOCL
























