विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर पर साधा निशाना, बोले, 'दिल्ली जाकर मदद रोक रहे नेता प्रतिपक्ष'
Himachal Politics: रोजगार के मुद्दे पर हिमाचल की सियासत गर्म हो गई है. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि दो साल में सरकार 42 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर मुहैया करा चुकी है.

Himachal Pradesh News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि दो साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने 42 हजार रोजगार का अवसर युवाओं को दिया. दूसरी तरफ बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार पांच साल के कार्यकाल में मात्र 55 हजार सरकारी नौकरी दो पाई थी. विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पर केंद्र से हिमाचल को मिलने वाली मदद रोकने का भी आरोप लगाया.
लोक निर्माण मंत्री ने कहा, "जयराम ठाकुर केंद्र सरकार से हिमाचल को मिलने वाली मदद को रोकने का लगातार काम कर रहे हैं. केंद्र की हर फंडिंग में हिमाचल की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है. हिमाचल आर्थिक रूप से केंद्र की मदद पर निर्भर है. जम्मू कश्मीर को बजट में स्पेशल पैकेज मिला."
उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई आपदा से करीब नौ हजार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया. भारी नुकसान के बावजूद एक पैसा नहीं मिला. उन्होंने पूछा कि क्या नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र के सामने मुद्दा उठाया. विक्रमादित्य सिंह ने विपक्ष को प्रदेश हित के लिए राजनीति करने की सलाह दी.
कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य में विकास का दावा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विकास के कार्य किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का काम भी चल रहा है. लोक निर्माण मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के आरोप को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
उन्होंने कहा, "प्रदेश सरकार दो वर्षों में 12 हजार 500 सरकारी क्षेत्र की नौकरी दी. घोटालों की वजह से पूर्ववर्ती सरकार की लंबित भर्तियों को भी बहाल करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया. कांग्रेस सरकार ने 2 हजार 273 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया."
'पूर्व बीजेपी की सरकार ने हिमाचल पर छोड़ा कर्ज'
विक्रमादित्य सिंह ने 25 हजार नई भर्ती का ऐलान करते हुए कहा कि प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. सरकार युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ कर गई. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में 443 औद्योगिक प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. सरकार ने बागवानों के लिए यूनिवर्सल कार्टन लाया. नींबू प्रजाति के फलों का समर्थन मूल्य भी बढ़ाया गया.
ये भी पढ़ें-
'शादी की सालगिरह पर आई ऐसी खबर...', पुलवामा हमले में शहीद जवान तिलक राज की पत्नी ने बयां किया दर्द
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























