DTC बस मार्शल्स की बहाली का ऑर्डर कब निकाल रहे LG साहब! सौरभ भारद्वाज का बड़ा सवाल
Saurabh Bharadwaj News: दिल्ली में दो दिनों से आप और बीजेपी के बीच बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर राजनीति चरम पर है. सौरभ भारद्वाज ने इस मसले पर बीजेपी को फंसा दिया है.
Saurabh Bharadwaj On DTC Bus Marshals: दिल्ली परिवहन निगम की बसों में मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच विवाद दूसरे दिन भी जारी है. अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से पूछा है कि बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के बयानों के मुताबिक मार्शल्स की बहाली का प्रस्ताव आपने स्वीकार कर लिया है. अगर सहीं में ऐसा तो ये भी बता दीजिए कि उनकी बहाली का ऑर्डर कब निकाल रहे हैं?
आप विधायक सौरभ भारद्वाज के अनुसार दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता कह रहे है कि LG साहब ने सरकार का प्रस्ताव मान लिया है. इसका मतलब बस मार्शल बहाल हो गए. तो एलजी साहब बस मार्शल की बहाली का ऑर्डर कब निकाल रहे हैं? ये बता दें कि आज कितने बजे आदेश जारी करेंगे?
भाजपा के @Gupta_vijender कह रहे हैं कि LG साब ने सरकार का प्रस्ताव मान लिया है। इसका मतलब बस मार्शल बहाल हो गये।@LtGovDelhi साब बस मार्शल की बहाली का ऑर्डर कब निकाल रहे हैं ? आज कितने बजे ? https://t.co/NVdWFzrGi9
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 6, 2024
विजेंद्र गुप्ता ने क्या कहा था?
दरअसल, बस मार्शल्स नियुक्ति विवाद को लेकर शनिवार को बीजपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि सीएम आतिशी के पास इसके कागजात हैं. उन्होंने एक प्रस्ताव दिया है, जिसे एलजी ने स्वीकार कर लिया है.अब दिल्ली सरकार एक कमेटी नियुक्त करेगी, जो इस पर विचार करेगी."
क्या है बस मार्शल्स विवाद?
दिल्ली में नौकरी से निकाले गए डीटीसी (DTC) के मार्शल्स अपनी बहाली की लगातार मांग कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही बीजेपी और आप (AAP) में इसका श्रेय लेने की होड़ मची है. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मार्शल को नौकरी पर बहाल करने की मंजूरी कैबिनेट ने दी है.