एक्सप्लोरर
UPPSC की परीक्षा देने वालों को मिली बड़ी राहत, एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने में होगी आसानी
UPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा 12 अक्टूबर रविवार को होने वाली है. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए ट्रेन के समय मे बदलाव.

यूपीपीसीएस पेपर के कारण ट्रेन समय में बदला
Source : अभिषेक नयन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रीलिम्स की परीक्षा 12 अक्टूबर रविवार को होने वाली है. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके लिए एनसीआरटीसी ने नमो भारत और डीएमआरसी में मेट्रो ट्रेन के समय मे बदलाव की घोषणा की है.
रविवार 12 अक्टूबर को परीक्षा के दिन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रीलिम्स की परीक्षा 12 अक्टूबर रविवार को होने वाली है. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगी नमो भारत ट्रेन की सेवाएं
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने सिविल सर्विस परीक्षा के मेद्देनजर यह निर्णय लिया है, ताकि रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के आस-पास स्थित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में सहूलियत रहे. वर्तमान में आरआरटीएस कॉरिडोर पर न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेनें संचालित हैं. नमो भारत के संचालित खंड के आसपास बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां अक्सर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचते हैं.
बताते चलें कि, रविवार को सामान्यत: ट्रेन सेवाए सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक उपलब्ध रहती हैं, लेकिन 11 अक्टूबर को नमो भारत ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी जो रात के 10 बजे तक उपलब्ध होंगी. इसकी अग्रिम जानकारी NCRTC ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के माध्यम से साझा की है ताकि परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत हो सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























