सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराते हुए दबंग स्टाइल में दे रहा था पोज, दिल्ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस को गुरुवार को जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पिस्तौल लहराते हुए दबंग स्टाइल में पोज दे रहा था.

Delhi Crime News: सोशल मीडिया पर स्टेटस और रील के जरिए अपने दोस्तों पर रॉब झाड़ना दिल्ली के एक युवक को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर अवैध पिस्तौल के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर वीडियो डालकर इलाके में अपने दोस्तों को प्रभावित करने की कोशिश करने वाला युवक अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस ने की अहम कार्रवाई
29 मई 2025 को दिल्ली पुलिस को अहम जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक के पिस्तौल लहराते हुए दबंग स्टाइल में पोज दे रहा है.
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस पूरे वायरल वीडियो की जांच में जुट गई और एक स्पेशल टीम का गठन किया. दिल्ली पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूत्रों की मदद से वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया और आरोपी की तलाश में जुट गई. हालांकि इस पूरी जांच में दिल्ली पुलिस को आरोपी के ठिकाने की जानकारी मिली.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्लान बनाकर आरोपी को कबीर नगर से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अली खान के रूप में हुई है. हालांकि इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस को आरोपी के पास से पिस्तौल और कारतूस भी मिले हैं. इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/ 54/ 59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा
हालांकि दिल्ली पुलिस ने जब आरोपी अली खान से पूछताछ की तो उसने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने दोस्तों में अपना रॉब दिखाने के लिए यह वीडियो बनाया और व्हाट्सएप स्टेटस पर रील बनाकर अपलोड कर दिया. दिल्ली पुलिस को आरोपी ने यह भी बताया की उसने पिस्टल अवैध रूप से हासिल की थी.दिल्ली पुलिस अब हथियार मुहैया करवाने वाले तक पहुंचाने के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें: छवि के साथ खिलावाड़ को लेकर सद्गुरु जग्गी वासुदेव पहुंचे थे दिल्ली हाई कोर्ट, आया ये बड़ा फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























