बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 49 लाख रुपये ठगने वाला गिरोह पकड़ा गया, 6 ठग गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों को फोन पर डराकर "डिजिटल अरेस्ट" करता था. इस गिरोह ने एक 71 वर्षीय महिला से 49 लाख रुपये ठगे थे.

दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने उस गैंग को पकड़ लिया है जो फोन पर लोगों को मानसिक रूप से कैद कर के डिजिटल अरेस्ट करता था. यह गिरोह 71 साल की महिला को पूरे 24 घंटे फोन पर बंधक बनाए रखकर उनसे 49 लाख रुपये ठग ले गया था. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे रैकेट के चौंकाने वाले लिंक सामने आते गए.
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल टीम ने लखनऊ के अमीनाबाद, हसनगंज, मड़ेगंज और सदर कैंट में रेड की. इन छापों में इस मॉड्यूल के 6 अहम सदस्य मोहम्मद ओवैस विशाल तिवारी,शकील अहमद,मोहम्मद अहद, मोहम्मद आतिफ और मोहम्मद उज्जैब को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें से ज्यादातर या तो बेरोजगार थे या मामूली काम करते थे. गिरोह के मास्टरमाइंड उन गरीब और कम पढ़े-लिखे युवकों को अपनी चाल में फंसा कर म्यूल अकाउंट बनवाते थे और उन्हीं खातों के जरिए करोड़ों रुपये घुमाए जाते थे.
दिल्ली पुलिस @CrimeBranchDP की साइबर सेल की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के झाँसे में ₹49,00,000 ठगने वाले 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 16, 2025
अपराधियों ने फ़र्ज़ी सरकारी अफसर बनकर बुज़ुर्ग को विडियो कॉल पर डराया व 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट के झाँसे में घर पर बंधक बनाकर रखा
इंस्पेक्टर सुभाष… pic.twitter.com/ZqYl0zoWGR
कैसे करता था यह गैंग काम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह गैंग का खुद को पुलिस अधिकारी, कस्टम अधिकारी या सरकारी जांच एजेंसी का सदस्य बताकर पहले डर पैदा करते थे. पीड़ित को कहा जाता कि उनका नाम किसी अपराध में आ गया है और अगर उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया तो उन पर केस हो जाएगा.फिर उन्हें घंटों तक फोन पर रोके रखा जाता यहां तक कि फोन बंद करने पर जेल भेजने की धमकी तक दे देते थे. एक-एक करके पीड़ित से लाखों रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए जाते थे. पैसे कई बैंक खातों से घुमा-फिराकर एटीएम से निकाल लिए जाते ताकि पुलिस तक कोई सुराग न पहुंचे.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस अब गिरोह के पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कि यह केवल शुरुआत है. अब इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों और पैसों की पूरी चैन को ट्रेस किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















