मुस्तफाबाद से BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट होंगे दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर! जानें- उनका सियासी सफर
Delhi Assembly Deputy Speaker: दिल्ली विधानसभा में जब स्पीकर मौजूद नहीं होते तो डिप्टी स्पीकर सदन की कार्यवाही को संभालते हैं. ऐसे में इस अहम पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम तय माना जा रहा है.

Delhi Assembly Deputy Speaker News: दिल्ली विधानसभा में जल्द ही नए डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति होने जा रही है और इस पद के लिए मुस्तफाबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक मोहन सिंह बिष्ट का नाम लगभग तय माना जा रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज (27 फरवरी) सदन की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव पेश करेंगी. अगर सदन में बहुमत से यह प्रस्ताव पारित होता है तो मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली विधानसभा के नए डिप्टी स्पीकर बन जाएंगे.
मोहन सिंह बिष्ट का राजनीतिक सफर
मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली की राजनीति में एक मजबूत और अनुभवी नेता माने जाते हैं. वह करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हैं और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है. लेकिन, इस बार वो मुस्तफाबाद विधानसभा से चुनाव जीत कर आए हैं. बिष्ट ने BJP के एक जमीनी नेता के तौर पर पहचान बनाई और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सक्रिय रहे हैं. उनकी छवि एक जुझारू और जनसेवी नेता की रही है, जो जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहे हैं.
डिप्टी स्पीकर का पद क्यों अहम?
दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाता है. जब स्पीकर सदन में मौजूद नहीं होते तो डिप्टी स्पीकर उनकी जगह सदन की कार्यवाही को संभालते हैं. डिप्टी स्पीकर का चुनाव बहुमत के आधार पर होता है और चूंकि बीजेपी सरकार में है, इसलिए मोहन सिंह बिष्ट का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.
आज होगा आधिकारिक ऐलान
आज विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद सदन में मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी. इसके बाद इस प्रस्ताव पर वोटिंग होगी और बहुमत मिलने पर मोहन सिंह बिष्ट को आधिकारिक रूप से डिप्टी स्पीकर घोषित कर दिया जाएगा.
BJP में उत्साह, विपक्ष की प्रतिक्रिया का इंतजार
BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस फैसले को लेकर उत्साह है. पार्टी का मानना है कि मोहन सिंह बिष्ट का अनुभव और नेतृत्व क्षमता इस पद के लिए उपयुक्त है. हालांकि, अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देता है और क्या कोई अन्य नाम आगे आता है.
क्या कह रहे हैं राजनीतिक जानकार?
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चूंकि दिल्ली में बीजेपी की सरकार है और पार्टी के पास बहुमत है, इसलिए मोहन सिंह बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना तय माना जा रहा है. उनका यह भी कहना है कि बिष्ट के अनुभव और संगठनात्मक क्षमता के चलते इस पद के लिए उन्हें चुना गया है.
कल विधानसभा में जब यह प्रस्ताव पेश किया जाएगा, तो यह देखना होगा कि विपक्ष इस पर क्या रुख अपनाता है और क्या यह फैसला सर्वसम्मति से पारित होता है या नहीं. लेकिन, मौजूदा समीकरणों को देखते हुए, मोहन सिंह बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना लगभग तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, दर्ज हुआ सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें बारिश को लेकर IMD का ताजा अपडेट
Source: IOCL























