Delhi Weather: दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, दर्ज हुआ सीजन का सबसे गर्म दिन, अब आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग ने दिल्ली में आज (27 फरवरी) को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. साथ ही अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (26 फरवरी) को इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में इस साल फरवरी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 26 फरवरी 2023 को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान के जितना है.
फरवरी 2024 में अधिकतम तापमान इससे थोड़ा कम 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री अधिक है. दिल्ली में बुधवार को आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत से 59 प्रतिशत के बीच रहा.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज (27 फरवरी) को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद 28 फरवरी को भी मौसम ऐसे ही बना रहेगा और इस दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, इसके बाद लगातार तीन दिनों तक न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. एक मार्च की बात करें तो उस दिन भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि 2 मार्च को अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
AQI 'खराब'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 247 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Source: IOCL
























