MCD Election: आप का वादा, कहा- एमसीडी चुनाव जीते तो आवारा पशुओं और बंदरों से दिलाएंगे निजात
Delhi News: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यदि AAP एमसीडी में सत्ता में आती है, तो हम हम दिल्ली में आवारा पशुओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए गौशालाएं बनाएंगे, उन्हें वहां पौष्टिक भोजन दिया जाएगा.

Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चार दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को कहा कि उसने शहर में आवारा पशुओं (Stray Cattle) के मुद्दे का विश्लेषण किया है और जनता को राहत प्रदान करने के लिए एक विस्तृत खाका तैयार किया है. पार्टी ने कहा कि जानवरों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक आवास प्रदान किया जाएगा. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, आप एमसीडी चुनाव जीतने के बाद 'भारतीय बनो, भारतीय अपनाओ' अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आवारा पशुओं की समस्या का भी व्यापक समाधान करेगी. आप दिल्ली के आवारा पशुओं के लिए आश्रय और स्वस्थ भोजन की व्यवस्था करेगी.
आवारा पशुओं और बंदरों से मिलेगी निजात
भारद्वाज ने कहा कि आवारा पशुओं को आधुनिक गौशालाओं में रखने और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की समस्या का पार्टी समाधान करेगी. चूंकि बंदरों का आवासीय क्षेत्रों में प्रवेश शहर में एक बड़ा खतरा है, इसलिए सरकार उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें भोजन के लिए बाहर न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि आप गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर आवारा कुत्तों के लिए आश्रय और भोजन की व्यवस्था करेगी.
एमसीडी चुनाव जीते तो 10 गारंटी लागू होंगी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने '10 गारंटी' की घोषणा की, जिसे एमसीडी में सत्ता में आने के बाद लागू किया जाएगा. हम इन्हें 'गारंटी' कहते हैं क्योंकि यह आश्वासन हैं जो हम लोगों को देते हैं और फिर हम उन्हें लागू करने पर काम करते हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र की तरह नहीं है कि वह एक चुनाव में 'शपथ पत्र' कहते हैं और फिर अगले चुनाव में उसी को 'पत्र' कहते हैं.
आवारा पशुओं के लिए बनाएंगे गौशालाएं
उन्होंने कहा- सीएम द्वारा घोषित उन गारंटियों में से एक शहर में आवारा पशुओं के मुद्दे से संबंधित है. इसलिए, यदि आप एमसीडी में सत्ता में आती है, तो हम हम दिल्ली में आवारा पशुओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए गौशालाएं बनाएंगे और मवेशी वहां सुरक्षा के साथ रहेंगे और उन्हें पौष्टिक भोजन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























