Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव के लिए बंदर- गाय भी बने मुद्दा, DDCD उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह बर्खास्त
MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम के चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. यहां पढ़ें MCD चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट Live

Background
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. वहीं चुनाव में अपनी छाप छोड़ने के प्रयास में कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और सलमान खुर्शीद सहित विभिन्न राज्यों के नेताओं को शामिल किया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में सूपड़ा साफ करके वहां ‘दिल्ली मॉडल’ लागू करेगी.
दुर्गेश पाठक ने कहा, “हर जगह कूड़े के पहाड़ हैं और बीजेपी ने बीते 15 साल में इस संबंध में कुछ नहीं किया है. दिल्ली में कूड़ा स्थलों को आसानी से हटाया जा सकता है, इस काम के लिए बस इच्छाशक्ति की जरूरत है. हम हर नीति को समयबद्ध तरीके से लागू करेंगे. एमसीडी ने पिछले 15 साल में कूड़ा प्रबंधन के लिए कुछ नहीं किया और न ही इस बारे में बात कर रहे हैं.” पाठक ने कहा कि नगर निकाय पर बीजेपी के 15 साल के लंबे शासन के बावजूद लोग भगवा पार्टी से “निराश” हैं. उन्होंने कचरे के निपटान के मसले पर भाजपा की आलोचना की.
वहीं दिल्ली नगर निगम की सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी बीजेपी ने 60 से ज्यादा स्टार प्रचारकों की लंबी सूची तैयार की है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने तमाम नेताओं ने प्रचार में शामिल होने पर सहमति दे दी है और 20 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में रोड शो के साथ चुनाव प्रचार में तेजी आएगी. बीजेपी का प्रत्येक रोड शो कम से कम 1.5 किलोमीटर लंबा होगा. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, किरेन रीजीजू और अनुराग ठाकुर सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है.
एमसीडी चुनाव में बीजेपी की आएंगी 20 से कम सीटें: सीएम केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि है बीजेपी एमसीडी और गुजरात चुनाव हार रही है. एमसीडी में तो बीजेपी की 20 से कम सीटें आ रही हैं.
बीजेपी के निगम पार्षद के के अग्रवाल आप में शामिल
बीजेपी के निगम पार्षद के के अग्रवाल ने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप विधायक दुर्गेश पाठक ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.
Source: IOCL























