दिल्ली विधानसभा में हंगामा, AAP विधायक जरनैल सिंह मार्शल आउट, BJP पर लगाया गंभीर आरोप
Jarnail Singh News: आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सवाल पूछे जाते हैं, तो उन्हें दबाने की कोशिश की जाती है.

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी (AAP) के तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह को सदन की कार्यवाही के दौरान सवाल उठाने पर मार्शल द्वारा बाहर निकाल दिया गया. उन्होंने सरकार से पूछा कि 8 मार्च तक महिलाओं को 2500 रुपये देने का जो वादा किया गया था, वह अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ?
सरकार से सवाल पर हंगामा!
जरनैल सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''जब सवाल पूछे जाते हैं, तो उन्हें दबाने की कोशिश की जाती है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने यह वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जब मैंने इस मुद्दे पर सवाल उठाया, तो सदन से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
उन्होंने आगे यह भी कहा, ''सदन की कार्यवाही के दौरान मंत्री मौजूद नहीं थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार गंभीर नहीं है और वह जवाब देने से बच रही है.'' उन्होंने सवाल किया कि जब सदन की कार्यवाही लाइव होती है, तो आखिर सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है?
सोशल मीडिया में फोटो शेयर करने पर विवाद
विधानसभा सत्र के दौरान जरनैल सिंह ने सदन की एक तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा कर दी. उन्होंने लिखा, "दिल्ली विधानसभा में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बिना मंत्रियों के सदन में चर्चा चल रही है. सरकार की तरफ से जवाब कौन देगा?"
इस पोस्ट के सामने आने के बाद बीजेपी विधायकों ने इस मुद्दे को सदन में जोर-शोर से उठाया. बीजेपी विधायक दीपक चौधरी और अजय महावर ने जरनैल सिंह की इस हरकत को लोकतांत्रिक नियमों के खिलाफ बताया. अजय महावर ने कहा, ''जरनैल सिंह का फोन जब्त किया जाना चाहिए क्योंकि बार-बार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.''
विपक्ष और सरकार आमने-सामने
बीजेपी विधायकों ने भगवंत मान सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को तीन साल हो गए हैं, लेकिन वहां महिलाओं को अब तक वादा किया गया पैसा नहीं मिला. बीजेपी नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि वादे किए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें निभाया नहीं जा रहा.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में विकास की चर्चा में आप विधायक डाल रहे बाधा, BJP के वीरेंद्र सचदेवा ने लगाया आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















