Delhi: 'अब लाइफ जैकेट लेकर जाना चाहिए...', बारिश से बेहाल दिल्ली को लेकर AAP का बीजेपी पर तंज
Delhi Politics: दिल्ली में बारिश के बाद बने हालातों पर AAP ने BJP सरकार को घेरा है. AAP ने BJP की 4-इंजन सरकार पर तंज कसते हुए जलभराव और हादसों को कुप्रबंधन का नतीजा बताया.

गर्मी और उमस की मार झेल रही दिल्ली को शुक्रवार (29 अगस्त) को हुई बारिश ने जहां एक तरफ मौसमी राहत दी वहीं सड़कों पर लगे लंबे जाम व जगह-जगह जल जमाव के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. थोड़ी सी बारिश ने ही राजधानी की सड़कों और गलियों को तालाब में बदल दिया. इस हालात पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की 4-इंजन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छह महीने की सरकार ने दिल्ली को डुबोकर रख दिया है.
पार्टी नेताओं ने कहा कि बीजेपी अब झूठे दावे करना भी छोड़ चुकी है और सिर्फ मौसम बदलने का इंतजार कर रही है. सौरभ भारद्वाज, आतिशी और अन्य आप नेताओं ने सोशल मीडिया पर पटपड़गंज, संगम विहार, लक्ष्मी नगर, एम्स, गीता कॉलोनी, संजय झील, साउथ दिल्ली और एमबी रोड सहित कई इलाकों में हुए जलभराव के वीडियो शेयर किए और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.
बीजेपी ने दिल्ली को झीलों का शहर बना दिया- सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति में बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि जब दिल्ली का यही हाल रखना है तो बीजेपी अपने चारों इंजन कबाड़ी को बेचकर चार नाव खरीद ले. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली को झीलों का शहर बना दिया है. मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज में स्कूल और कुछ स्विमिंग पूल बनाए थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने तो पूरे हाइवे को ही स्विमिंग पूल में बदल दिया है और अब दिल्लीवासियों से कह रही है कि तैरो, जितना तैर सकते हो.
उन्होंने व्यंग्य किया कि सीएम रेखा गुप्ता रोजगार के नए साधन उपलब्ध करा रही हैं क्योंकि बीजेपी ने पूरे पटपड़गंज को स्विमिंग पूल बना दिया है. AAP नेताओं ने कहा कि बीजेपी अब झूठे दावे भी नहीं कर रही और सोच रही है कि बरसात खत्म हो और बला टल जाए.
अब तक करीब 40 लोगों की जान गई- AAP
आप नेताओं ने राजधानी में बारिश से हुई मौतों का भी जिक्र किया और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मानसून में अब तक करीब 35 से 40 लोगों की जान बारिश और उससे जुड़े हादसों में जा चुकी है. बसंत कुंज में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हुई, निजामुद्दीन में छत गिरने से सात लोग मरे, बदरपुर में मीठापुर के पास दीवार गिरने से सात लोगों की जान गई और कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. रक्षा बंधन के दिन सीवर खुला छोड़ देने से ढाई साल के बच्चे की जान गई.
भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी हर घटना पर आसमान सिर पर उठा लेती थी, एलजी भी घटनास्थल पर जाते थे, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद एलजी कहीं नहीं दिखते और न ही बीजेपी नेताओं को पीड़ित परिवारों की सुध लेने की फुर्सत है. उन्होंने NH-24 का वीडियो शेयर कर यह भी पूछा कि अगर डिसिल्टिंग हुई है और ठेकेदारों को सही पेमेंट मिला है तो सरकार थर्ड पार्टी ऑडिट से क्यों डर रही है.
अब लाइफ जैकेट लेकर जाना चाहिए- आतिशी
उधर, आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी पटपड़गंज और दूसरे जगहों पर हुए जलभराव की तस्वीरें शेयर कर बीजेपी सरकार की आलोचना की. संगम विहार की वीडियो शेयर कर AAP नेताओं ने कहा कि यहां जाने वालों को अब लाइफ जैकेट लेकर जाना चाहिए क्योंकि पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए.
साउथ दिल्ली को आप नेताओं ने "छोटा वेनिस" बताया और कहा कि अब भाजपा मंत्री इसका क्रेडिट लेने नहीं आएंगे. एमबी रोड पर हुए जलभराव को उन्होंने "एमबी रिवर" करार दिया और कहा कि भाजपा मानो हर दिन दिल्लीवासियों को नया चैलेंज दे रही है कि अब इसे पार करके दिखाओ.
पार्टी का कहना है कि छह महीने की भाजपा सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया बल्कि राजधानी को तालाब और नदी में बदल दिया है और सवाल यह है कि क्या सरकार जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाएगी या हर बारिश पर दिल्ली ऐसे ही डूबती रहेगी.
Source: IOCL






















