Jitan Ram Manjhi: 'स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद गंदा आदमी है, शंकराचार्य का टाइटल हटा देना चाहिए'– जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने के बयान पर कहा कि "वह 242 सीटों पर चुनाव लड़ें क्या दिक्कत है. जनतंत्र में किसी को लड़ने से कोई रोक नहीं है.

गयाजी के बोधगया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "वह गंदा आदमी है, उनका शंकराचार्य से टाइटल हट जाना चाहिए". साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि वो कब क्या बोल देंगे, यह कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसलिए इनलोगों की बात को भारत के मतदाता तवज्जों नहीं देता.
अविमुक्तेश्वरानंद के चुनाव में ताल ठोकने पर क्या कहा?
जीतन राम मांझी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने के बयान पर कहा कि "वह 242 सीटों पर चुनाव लड़ें क्या दिक्कत है. जनतंत्र में किसी को लड़ने से कोई रोक नहीं है. वह गंदा आदमी है, उनका शंकराचार्य से टाइटल हट जाना चाहिए. पीएम ने पाकिस्तान को कहा था कि मारेंगे तो पता भी नहीं चलेगा और देखा ऑपरेशन सिंदूर के तहत देखा क्या हुआ. आतंकी अड्डों को बर्बाद कर दिया गया. यह शंकराचार्य को पता नहीं है."
आगे कहा, "भारत आर्थिक व्यवस्था में 26–27 में तीसरा स्थान पर आ जाएगा, यह शंकराचार्य को नहीं सुझता है क्या? तीसरी बात चंद्रमा के अंतिम छोर पर कोई नहीं गया था, हमारे वैज्ञानिक गए हैं यह नहीं सुझता है. हर दृष्टिकोण से पीएम के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. आज सम्पूर्ण राष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी अगुआ के रूप में चिन्हित हो रहे हैं."
पीएम को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भी दिया जवाब
वहीं मणिपुर में पीएम के दौरे पर राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि वो कब क्या बोल देंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसलिए इन लोगों की बात को कोई तवज्जों नहीं देता है. पहले कहते थे मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं. ऐसा कहते थे कि जैसे राहुल गांधी मणिपुर गए तो कल्याण कर दिए थे क्या..? मणिपुर महत्वपूर्ण राज्य है, वहां पर शांति की व्यवस्था कर ली गई है. विकास का प्रिंट तैयार कर लिया गया, तो पीएम नरेंद्र मोदी वहां सौगात देने जा रहे हैं.
आगे मांझी ने कहा कि "मणिपुर में आधार कार्ड की बात आई तो वह भी हो गया. अब आधार कार्ड बनाने के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि उनके माता पिता कहां के हैं. भारत में जन्मा है संविधान में है. भारत का मतदाता हो सकता है. इलेक्शन कमीशन जब काम संवैधानिक कर रहा है तो सवाल क्यों उठा रहे हैं. उनलोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है प्रलाप कर रहे हैं."
वहीं जीतन राम मांझी ने गयाजी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटक दलों के बीच टिकट को लेकर कोई खींचतान नहीं है. यहां सब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की बात चल रही है. दोनों जिसको जितना सीट कह देंगे. उसी पर सब लोग लड़ेंगे, अगर इसके विरुद्ध भी किसी को ताकत आजमाना है, तो आजमा लें. उसमें छूट है उनको.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: पटना पहुंचे जेपी नड्डा, नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात, बिहार BJP को समझाएंगे चुनावी मंत्र!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















