सुशील मोदी ने तेज प्रताप का लिया पक्ष, कहा- हल्के में ना लें उनकी बात, RJD में अनहोनी होना संभव
सुशील मोदी ने कहा, " लालू प्रसाद मुख्यमंत्री, किंगमेकर और केंद्रीय मंत्री रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. यह पता किया जाना चाहिए कि कौन लोग उन्हें पटना आने से रोक रहे."

पटना: तेज प्रताप यादव (Tej pratap yadav) ने अपने ही पिता लालू यादव (Lalu Yadav) को दिल्ली में बंधक बनाए जाने का बयान देकर सूबे के सियासी पारा चढ़ा दिया है. सत्ता पक्ष के नेताओं को इस बयान के बाद आरजेडी (RJD) और लालू परिवार को घेरने का मौका मिल गया है. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, " लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में जमानत पर हैं, इसलिए उन्हें बंधक बनाए जाने के परिवार के बड़े बेटे के आरोप को गंभीरता से लिया जाना चाहिए."
संपत्ति के लिए कुछ भी संभव
सुशील मोदी ने कहा, " इस पर पुलिस, सीबीआई और संबंधित न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए. लालू प्रसाद के जीवन और उसकी स्वतंत्रता पर किसी तरह का आघात न्याय प्रक्रिया में बाधक हो सकता है. इतिहास गवाह है कि सत्ता और सम्पत्ति के लिए किसी ने पिता को राज सिंहासन से हटा कर जेल में डाला, तो किसी ने भाई की हत्या करा दी."
लालू प्रसाद के जीवन और उसकी स्वतंत्रता पर किसी तरह का आघात न्याय प्रक्रिया में बाधक हो सकता है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 3, 2021
उन्होंने कहा, " जब किसी राजा-बादशाह, राजकुमार के साथ कुछ भी हो सकता है, तो राजतंत्र की तरह चलने वाले आरजेडी में भी अनहोनी हो सकती है. लालू परिवार में छिड़े पावर वार को देखते हुए तेजप्रताप यादव की बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता."
जब किसी राजा-बादशाह, राजकुमार के साथ कुछ भी हो सकता है, तो राजतंत्र की तरह चलने वाले राजद में भी अनहोनी हो सकती है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 3, 2021
लालू परिवार में छिड़े पावर वार को देखते हुए तेजप्रताप यादव की बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
क्यूं बंद हो गए कार्यकर्ताओं के लिए दरवाजे
सुशील मोदी ने गुहार लगाते हुए कहा, " लालू प्रसाद मुख्यमंत्री, किंगमेकर और केंद्रीय मंत्री रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. यह पता किया जाना चाहिए कि कौन लोग उन्हें पटना आने और समर्थकों से प्रत्यक्ष संवाद करने से रोक रहे हैं? राजद खुद को मास की पार्टी बताता है, लेकिन लालू-राबड़ी के घर के दरवाजे अब आम कार्यकर्ताओं के लिए बंद क्यों रहते हैं?"
राजद खुद को मास की पार्टी बताता है, लेकिन लालू-राबड़ी के घर के दरवाजे अब आम कार्यकर्ताओं के लिए बंद क्यों रहते हैं?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 3, 2021
मालूम हो कि लालू यादव के पटना ना आने को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. इस विवाद को शुरू करने वाले और कोई नहीं बल्कि उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हैं. उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान लालू यादव (Lalu Yadav) को दिल्ली में बंधक बनाए जाने का बयान देकर सूबे के सियासी पारा चढ़ा दिया है. तेज प्रताप के इस सनसनीखेज आरोप के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने आरजेडी (RJD) और खासकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को घेरना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar: जीत की खुशी में डीजे बजा रहे थे मुखिया समर्थक, पुलिस ने रोका तो दौड़ा-दौड़ाकर की पिटाई
Source: IOCL






















