Election 2025: सुशील कुमार मोदी की पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? जेसी जॉर्ज ने कह दी ये बड़ी बात
Bihar Assembly Election 2025: मंगलवार को सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हर साल राजकीय समारोह के तौर पर सुशील मोदी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी.

Bihar Assembly Election 2025: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहली पुण्यतिथि मंगलवार (13 मई, 2025) को पटना के रवींद्र भवन में पूरे सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर उनकी पत्नी ने इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से सक्रिय राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए.
अपनी स्पष्ट सोच, व्यक्तित्व और दशकों के राजनीतिक योगदान के लिए याद किए जाने वाले सुशील मोदी को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. उपस्थित लोगों में उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज मोदी भी शामिल थीं, जिन्होंने अपने दिवंगत पति को भावुकतापूर्वक याद किया. राजनीतिक संकेत देते हुए उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से कहा, "मैं चुनाव लड़ सकती हूं, लेकिन निर्णय पार्टी को लेना है."
'निर्णय का सम्मान और उसका पालन करूंगी'
पूर्व प्रोफेसर ने कहा कि यदि उन्हें सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने के लिए कहा गया तो वह बीजेपी के निर्णय का पूरा सम्मान करेंगी और उसका पालन करेंगी. रवींद्र भवन में कार्यक्रम के दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, अवधेश नारायण सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, नवादा सांसद विवेक ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता, भिक्खु भाई दलसानिया, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.
कार्यक्रमों के तहत राजेंद्र नगर रोड नंबर 8 में एक और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि रोड नंबर 8 स्थित स्थानीय पार्क का नाम बदलकर उनके दिवंगत मित्र और सहयोगी की स्मृति में 'सुशील कुमार मोदी पार्क' रखा जाएगा.
सुशील मोदी की पुण्यतिथि पर हर साल राजकीय समारोह
सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए अपने लंबे जुड़ाव को याद किया और उन्हें सिद्धांत और समर्पण वाला व्यक्ति बताया. नीतीश कुमार ने कहा कि हर साल राजकीय समारोह के तौर पर सुशील मोदी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने पार्क में दिवंगत नेता की प्रतिमा लगाने की घोषणा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह काम जल्द पूरा किया जाए.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: सीजफायर के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, 'व्यापार के नाम पर यदि युद्ध विराम…'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















